Debit Card Fraud Alert: पिछले कुछ सालों में बैंकिंग सेक्टर (Banking Sector) में बहुत तेज से बदलाव आए हैं. ऐसे में एटीएम कार्ड (ATM Card), क्रेडिट कार्ड (Credit Card) और डेबिट कार्ड (Debit Card) का प्रयोग बहुत तेजी से बढ़ा है. कोरोना महामारी के बाद से इसमें सबसे ज्यादा उछाल देखी गई है. डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) के इस दौर में हर कोई ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) करना पसंद कर रहा है. ऐसे में डेबिट कार्ड का प्रयोग पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है. इसके जरिए कैश निकलने के साथ-साथ पीओएस मशीनों का पेमेंट भी आसानी से हो जाता है. वहीं आजकल लोग इन कार्डों का इस्तेमाल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म (E-Commerce Platform) पर ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping), बिल पेमेंट (Bill Payment) आदि चीजों के लिए खूब कर रहे हैं.
लेकिन, डेबिट कार्ड के बढ़ते प्रयोग के साथ-साथ इससे जुड़े फ्रॉड (Fraud By Debit Card) में भी बहुत बढ़ोतरी देखने को मिली है. हालांकि डेबिट कार्ड ग्राहकों की सेफ्टी (Debit Card Safety) के लिए ऑथेंटिकेशन प्रोसेस (Authentication Process) के साथ आते हैं. लेकिन, जालसाजों ने ग्राहकों के कार्ड और जरूरी जानकारी निकालने के कई तरह के रास्ते खोज लिए हैं. इसलिए किसी तरह के पेमेंट और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन (Online Transaction) करते वक्त आप बहुत ज्यादा सतर्क रहें. आज हम आपको डेबिट कार्ड यूज करते वक्त कुछ टिप्स के बारे में बताने वाले हैं जिसे आप जरूर फॉलो करें. इससे आपके पैसे सेफ रहेंगे और आप चिंता मुक्त रहेंगे (Tips to Prevent Debit Card Fraud).
भूलकर भी Pin, CVV नंबर ना करें शेयर
डेबिट कार्ड यूज करने के लिए हमें जिन चीजों की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है. वह दो चीजे हैं सीवीवी नंबर (CVV Number) और पिन नंबर (PIN Number). इन दो चीजों के बिना आप डेबिट कार्ड से पेमेंट (Debit Card Number) नहीं कर सकते हैं. लेकिन, आप इस बात का खास ख्याल रखें कि अगर किसी तरह के कॉल पर आपसे कोई पिन मांग रहा है तो यह नंबर कभी भी शेयर ना करें. बैंक आपसे किसी तरह की सर्विस पर पिन नंबर नहीं मांगता है. इसके साथ ही कार्ड CVV नंबर भी बहुत जरूरी है. इसका इस्तेमाल कार्ड के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में किया जाता है. इसलिए किसी भी हालत में किसी से भी यह दो नंबर कभी भी नहीं शेयर करें.
ये भी पढ़ें: Personal Loan: आपको चाहिए पर्सनल लोन तो इस तरह आधार और पैन कार्ड की लें मदद
बैंक की महीने की स्टेटमेंट पर भी रखें नजर
आपको बता दें कि आजकल हैकर्स बहुत ही स्मार्ट तकनीक (Smart Technique) अपनाने लगे हैं. वह आजकल एक साथ बड़ी रकम निकालने के बजाए छोटी-छोटी रकम निकाल रहे हैं. ऐसे में आपको अपने बैंक अकाउंट (Bank account) पर नजर रखना बहुत जरूरी है. अगर बैंक स्टेटमेंट चेक करते वक्त आपको किसी भी तरह की अन्जान ट्रांजेक्शन दिखाई दे तो तुरंत अपने बैंक से संपर्क करें. इसके साथ ही अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number) पर बैंक आए मैसेज पर नजर बनाए रखें. किसी अनजान ट्रांजेक्शन का मैसेज पर तुरंत बैंक से संपर्क करें.
ये भी पढ़ें: LIC Policy: कम आय वालों के लिए एलआईसी की यह स्कीम है बेहद खास, इसमें निवेश पर मिलेंगे कई जबरदस्त फायदे