December Services PMI: देश के सर्विस सेक्टर (Service Sector) में दिसंबर में अच्छी तेजी देखी गई है. दिसंबर में सर्विस सेक्टर पीएमआई (Service PMI) छह महीने के सबसे उच्च स्तर पर आ गई है. एक सर्वे में ये जानकारी सामने आई है. इसके अलावा इस सर्वे में ये भी जानकारी मिली है कि प्राइवेट सेक्टर आउटपुट की ग्रोथ लगभग 11 महीने के उच्च स्तर पर आ गई है. एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सर्विस परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स के मुताबिक ये आंकड़ा आया है और इसके डेटा में देश की सर्विस सेक्टर की ग्रोथ की तेज रफ्तार साफ दिखती है.
एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सर्विस परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स में तेजी
सर्विस सेक्टर की गतिविधियां (India's services sector growth) की रफ्तार दिसंबर में तेज हो गई है और सर्विस सेक्टर पीएमआई में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सर्विस परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) दिसंबर में बढ़कर 58.5 पर आया है जो नवंबर में 56.4 पर रहा था. इस तरह ये लगातार 17वें महीने 50 के ऊपर आया है जो दिखाता है कि देश में सर्विस सेक्टर में अच्छी बढ़ोतरी देखी जा रही है.
दिसंबर में कंपोजिट इंडेक्स में भी अच्छी तेजी
सर्विस सेक्टर ग्रोथ और मैन्यूफैक्चरिंग में अच्छी तेजी के बदौलत कंपोजिट इंडेक्स में दिसंबर में अच्छी तेजी देखी गई है और ये 59.4 पर आ गई है जो कि जनवरी 2014 के बाद सबसे ऊंचा स्तर है. इससे पिछले महीने यानी नवंबर 2022 में 56.7 पर रहा था.
50 से ऊपर पीएमआई दिखाता है विस्तार
परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) की भाषा में 50 से अधिक अंक का मतलब है कि गतिविधियों में विस्तार हो रहा है, जबकि 50 से कम अंक संकुचन को दर्शाता है.
ये भी पढ़ें
CNG-PNG Rate Hike: इस राज्य में बढ़ गए CNG और PNG के दाम, जानिए कितनी हो गई महंगी