Mentha Oil Price Today : कई दिनों से मेंथा ऑयल (Mentha Oil) के रेट में भारी गिरावट का दौर जारी है. आज मेंथा ऑयल रेट 1009.90 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला. आपको बता दे कि MCX पर यह लाल निशान पर आ गया है. अब मेंथा ऑयल का रेट 5.30 रुपये करीब 0.52 फीसदी गिरकर 1,006 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहा है.


यहां होता है प्रोडक्शन
मेंथा ऑयल का प्रोडक्शन उत्तर प्रदेश के संभल, रामपुर, चंदौसी, बाराबंकी, श्रावस्ती, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर जिलों में होता है. इनमें से चंदौसी, संभल, बाराबंकी मेंथा ऑयल के बड़े बाजारों में से एक है.


बढ़ सकते है दाम 
मेंथा ऑयल आज का अधिकतम रेट 1,011 रुपये प्रति Kg तक आ गया है और न्यूनतम 1,004 रुपये प्रति किलोग्राम रहा है. अब जुलाई के अंतिम माह तक मेंथा ऑयल का रेट 1200 रुपये प्रति Kg तक आने की उम्मीद है. ऐसे में मेंथा ऑयल में निवेश करने वालो को जुलाई के अंत तक इंतजार करना चाहिए. अगर बीते 6 महीने में ऑयल का रेट 950 रुपये प्रति किलोग्राम से लेकर 1,200 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया है. 


मेंथा ऑयल का बीते दिनों का औसत रेट
21 जुलाई – 1,006 रुपये प्रति Kg
20 जुलाई - 1008 रुपए प्रति Kg
19 जुलाई - 1007.80 रुपए प्रति Kg
18 जुलाई - 1000 रुपए प्रति Kg
12 जुलाई - 1004.70 रुपए प्रति Kg
11 जुलाई - 1008 रुपए प्रति Kg
08 जुलाई - 1019.50 रुपए प्रति Kg
07 जुलाई - 1024.10 रुपए प्रति Kg
05 जुलाई - 1012.50 रुपए प्रति Kg


ये भी पढ़ें


Currency In Circulation: देश में बढ़ गया करेंसी सर्कुलेशन, सरकार ने संसद को दी जानकारी


ITC Share Update: आईटीसी के शेयरधारकों को मिल सकता है तोहफा, कंपनी कर रही ये प्लान!