India Retail Inflation: भारत में खुदरा महंगाई दर दिसंबर में थोड़ी घटकर 5.22 फीसदी पर आ गई, जो नवंबर में 5.48 फीसदी थी. यह गिरावट मुख्य रूप से खाद्य वस्तुओं की कीमतों में कमी के कारण हुई. रॉयटर्स के एक सर्वे ने दिसंबर में महंगाई दर 5.3 फीसदी तक गिरने का अनुमान लगाया था. हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि महंगाई दर आरबीआई के 4 फीसदी के मध्यम अवधि के लक्ष्य तक 2026 के दूसरे हिस्से से पहले नहीं पहुंचेगी.
ग्रामीण महंगाई दर में भी आई गिरावट
दिसंबर में ग्रामीण महंगाई दर 5.76 फीसदी रही, जो नवंबर में 9.10 फीसदी थी. शहरी महंगाई दर भी घटकर 4.58 फीसदी पर आ गई, जो पिछले महीने 8.74 फीसदी थी. खाद्य महंगाई, जो CPI (उपभोक्ता मूल्य सूचकांक) में लगभग आधा हिस्सा रखती है, दिसंबर में घटकर 8.39 फीसदी पर आ गई, जो नवंबर में 9.04 फीसदी थी. सब्जियों की कीमतों में 26.56 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो नवंबर में 29.33 फीसदी और अक्टूबर में 42.18 फीसदी थी. हालांकि, अनाज की महंगाई दर दिसंबर में 9.67 फीसदी हो गई, जो नवंबर में 6.88 फीसदी थी. दालों की महंगाई दर 3.83 फीसदी रही, जो नवंबर में 5.41 फीसदी थी. सब्जियों और अन्य खाद्य पदार्थों की ऊंची कीमतों ने हाल के महीनों में महंगाई को ऊपर बनाए रखा है.
शक्तिकांत दास ने पहले ही बता दिया था
आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने दिसंबर में चालू वित्त वर्ष के लिए विकास दर का अनुमान 7.2 फीसदी से घटाकर 6.6 फीसदी कर दिया था, जबकि महंगाई अनुमान 4.5 फीसदी से बढ़ाकर 4.8 फीसदी कर दिया था.
इंफ्लेशन के आउटलुक को लेकर दिसंबर में आरबीआई के तत्कालीन गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि खाद्य महंगाई FY25 की तीसरी तिमाही तक हाई रह सकती है और चौथी तिमाही में कम होने के संकेत दे सकती है. उन्होंने कहा था, "महंगाई उपभोक्ताओं की डिस्पोजेबल आय कम कर देती है."
हालांकि, फरवरी में ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती का अनुमान है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह अर्थव्यवस्था को समर्थन देने के लिए किया जाएगा, क्योंकि जुलाई-सितंबर तिमाही में विकास दर 5 फीसदी से थोड़ी ऊपर रही.
ये भी पढ़ें: सावधान! महाकुंभ में निशाने पर करोड़ों लोग, खास तरीके से श्रद्धालुओं को निशाना बना रहे ठग