शेयर बाजार की रिकॉर्ड रैली के बीच बाजार में ताबड़तोड़ आईपीओ लॉन्च हो रहे हैं और उन्हें शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. एक दिन पहले बुधवार को बाजार में खुले डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स के आईपीओ (Dee Development Engineers IPO) को भी निवेशकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है. आईपीओ को एक ही दिन में कई गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है.


बाजार पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इस आईपीओ को पहले दिन ही ओवरऑल 2.66 गुना सब्सक्राइब कर लिया गया. इसे लगभग सभी कैटेगरी में बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है. पहले दिन इस आईपीओ को सबसे कम क्यूआईबी कैटेगरी में महज 0.03 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला. उसके अलावा सभी कैटेगरी में यह आईपीओ ओवरसब्सक्राइब हो चुका है.


कुछ ही घंटे में 100 फीसदी सब्सक्राइब


बुधवार को बाजार बंद होने के बाद इस आईपीओ को एनआईआई कैटेगरी में 5.54 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका था. वहीं रिटेल कैटेगरी में इस आईपीओ को 2.87 गुना सब्सक्राइब किया गया था. बुधवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने के कुछ ही घंटे बाद यह आईपीओ 100 फीसदी से ज्यादा सब्सक्राइब हो गया था यानी पूरी तरह से भर चुका था.


25 फीसदी जीएमपी के साथ कर रहा ट्रेड


इस आईपीओ को मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स का असर ग्रे मार्केट में भी दिख रहा है. ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर आईपीओ खुलने के बाद 49 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी ने आईपीओ के लिए 193 रुपये से 203 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. इसका मतलब हुआ कि आईपीओ खुलने के बाद Dee Development Engineers का शेयर ग्रे मार्केट में लगभग 25 फीसदी का प्रीमियम हासिल कर चुका है.


लगभग 420 करोड़ जुटाने का प्लान


यह आईपीओ बुधवार को ओपन होने के बाद शुक्रवार 21 जून तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध है. कंपनी का लक्ष्य इस आईपीओ के जरिए 418.01 करोड़ रुपये जुटाने की है. इस आईपीओ में 325 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयरों का इश्यू शामिल है. उसके अलावा आईपीओ में 93.01 करोड़ रुपये का ऑफर फोर सेल भी शामिल है.


26 जून मेनबोर्ड पर लिस्ट होंगे शेयर


इस आईपीओ के एक लॉट में 73 शेयर शामिल हैं. यानी इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने के लिए निवेशकों को कम से कम 14,819 रुपये की जरूरत पड़ने वाली है. मेनबोर्ड पर आईपीओ क्लोज होने के बाद 24 जून को शेयरों का आवंटन किया जाएगा. उसके बाद 26 जून को इसके शेयरों की बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग होगी.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: कच्चे तेल ने बढ़ाया रिस्क, डीजल-पेट्रोल से लग सकता है महंगाई का नया झटका