Share Market Crash: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सेशन में भारतीय शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखी जा रही है. सुबह तेजी के साथ बाजार के खउलने के बावजूद दिन के ट्रेड के दौरान निवेशकों की भारी बिकवाली के चलते सेंसेक्स 850 अंकों नीचे जा लुढ़का. सेंसेक्स फिर से 79000 के आंकड़े के नीचे कारोबार कर रहा है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 241 अंकों की गिरावट के साथ 23,712 अंकों पर कारोबार कर रहा है. बाजार में इस गिरावट के चलते बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 445.05 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है जो पिछले सत्र में 449.76 लाख करोड़ रुपये रहा था.
IT- बैंक शेयरों ने बिगाड़ा मूड
बीएसई पर ट्रेड हो रहे 4027 शेयरों में 1294 शेयर्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि 2609 शेयर्स में गिरावट है. 124 शेयरों में कोई बदलाव नहीं है. 228 शेयर में लोअर सर्किट और 278 में अपर सर्किट लगा हुआ है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 25 तेजी के साथ और 5 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. तेजी वाले शेयरों में एशियन पेंट्स 0.22 फीसदी, टाइटन 0.12 फीसदी, मारुति 0.02 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि टेक महिंद्रा 3.03 फीसदी, एक्सिस बैंक 2.95 फीसदी, इंडसइंड बैंक 2.72 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.48 फीसदी, टीसीएस 2.28 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.81 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.80 फीसदी, एसबीआई 1.75 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में जोरदार गिरावट
आज के कारोबार में आईटी स्टॉक्स में जोरदार गिरावट देखी जा रही है. सुबह ये तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे. इन स्टॉक्स में सेलिंग के चलते निफ्टी का आईटी इंडेक्स 1030 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, मीडिया, रियल एस्टेट, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में भी मंदी छाई हुई है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार बिकवाली देखी जा रही है. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 1200 और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 313 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है.
इन कारणों से गिर रहा बाजार
भारतीय बाजारों में फेड रिजर्व के 2025 में ब्याज दरों के आउटलुक के बाद से ही बेचैनी है. साथ ही घरेलू कारणों में बढ़ते व्यापार घाटे, डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी ने बाजार का मूड बिगाड़ रखा है.
ये भी पढ़ें