डिफेंस-ऐरोस्पेस से जुड़ी कंपनी का स्टॉक देगा निवेशकों को बंपर रिटर्न, Lockheed Martin, L&T भी है इसकी कस्टमर
DCX Systems Share Price: 4000 करोड़ रुपये की मार्केट कैप वाली कंपनी के पास 3000 करोड़ का आर्डर बुक है और Lockheed Martin से लेकर L&T कंपनी की प्रमुख कस्टमर है.
DCX Systems: भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में इन दिनों डिफेंस और ऐरोस्पेस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों का जलवा है. इस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों ने निवेशकों को जोरदार कमाई कराकर दिया है. अब इस कड़ी में DCX Systems का स्टॉक भी शामिल होने जा रहा है जो साल 2025 में अपने शेयधारकों को बंपर कमाई करा सकता है. ऐसे में ब्रोकरेज हाउस प्रभुदाल लीलाधर की पीएल कैपिटल (PL Capital) ने निवेशकों को डीसीएक्स सिस्टम्स के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है.
535 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए स्टॉक खरीदने की सलाह
पीएल कैपिटल ने DCX Systems के स्टॉक को लेकर अपना कवरेज रिपोर्ट जारी किया है. अपने नोट में ब्रोकरेज हाउस ने 535 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए कंपनी के स्टॉक में निवेश की सलाह दी है जो कि शेयर के मौजूदा प्राइस लेवल से करीब 50 फीसदी ऊपर है. पिछले ट्रेडिंग सेशन में DCX Systems का स्टॉक 0.35 फीसदी के उछाल के साथ 368.90 रुपये पर क्लोज हुआ था. 4109 करोड़ रुपये कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन है.
डिफेंस पर बढ़ते खर्च से कंपनी को फायदा
ब्रोकरेज हाउस ने अपनी रिपोर्ट में कहा डिफेंस पर वैश्विक स्तर पर होने वाला खर्च 2022 से 2030 तक सालाना 4 फीसदी के दर से बढ़ेगा और ये 2181 बिलियन डॉलर से बढ़कर 2652 बिलियन डॉलर हो जाएगा. वहीं डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट के 6.61 फीसदी के दर से सालाना ग्रोथ दिखाने का अनुमान है और 2022 में 142 बिलियन डॉलर से बढ़कर 2030 तक 237 बिलियन डॉलर का हो जाएगा. भारत का डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट 13.71 फीसदी के दर से बढ़ेगा और ये 2577 मिलियन डॉलर से बढ़कर 2030 तक 7204 मिलियन डॉलर का हो जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट 2016-17 में 200 मिलियन डॉलर से बढ़कर 2023-24 में 2630 मिलियन डॉलर का हो चुका है. ठीक इस प्रकार केबल एंड वायर हारनेस इंडस्ट्री से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज और एमआरओ इंडस्ट्री में भी जोरदार ग्रोथ आने का अनुमान है. और इस सब का फायदा DCX Systems को होने वाला है.
Lockheed Martin और L&T है कंपनी की क्लाइंट
31 दिसंबर 2023 तक DCX Systems के आर्डर बुक का साइज 1095 करोड़ रुपये था. 31 दिसंबर 2024 तक कंपनी का आर्डर बुक बढ़कर 3000 करोड़ रुपये का हो चुका है जिसमें एल एंड टी से कंपनी को 1 जुलाई 2024 को 3 साल के लिए 1250 करोड़ रुपये का आर्डर मिला है. कंपनी की मौजूदगी भारत के साथ इजरायल, अमेरिका और कोरिया में भी है. 2024 में कंपनी ने अमेरिका के लॉकहीड मार्जिन ग्लोबल (Lockheed Martin Global, USA) को अपना कस्टरमर बनाया है और DCX Systems को लॉकहीड मार्जिन से 850 करोड़ रुपये का आर्डर मिला है. इसके अलावा कंपनी ने Ametek Inc., Collins Aerospace और Beam Trial को भी अपना कस्टमर बनाया है. कंपनी का फोकस इजरायल और अमेरिका से टेक्नोलॉजी ट्रांसपर पर है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें