PM Modi US Visit: जानिए, क्यों प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका दौरे से पहले डिफेंस सेक्टर के शेयर्स बने रॉकेट?
Indo-US Defence Tie-Up: रक्षा सौदे के लिहाज से प्रधानमंत्री नरेंद्र नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा बेहद खास रहने वाला है. इसी के चलते डिफेंस शेयर्स में तेजी है.
Indo-US Defence Deals: अगले हफ्ते 21 जून से लेकर 24 जून तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर रहेंगे. लेकिन उनके इस दौरे से पहले ही भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्टेड डिफेंस कंपनियों के स्टॉक्स गुलजार हो चुके हैं. सार्वजनिक क्षेत्र की सभी डिफेंड कंपनियों के स्टॉक्स में निवेशक इस दौरे को ध्यान में रखते हुए लगातार निवेश कर रहे हैं. जिसके चलते सभी डिफेंस स्टॉक्स में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. ज्यादातर डिफेंस सेक्टर के शेयर्स रिकॉर्ड हाई पर कारोबार कर रहे हैं.
पीएम के दौरे से पहले तेजी क्यों?
प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान तेजस लड़ाकू विमान के इंजन के लिए भारत-अमेरिका के बीच बड़ी डील होने वाली है. सार्वजनिक क्षेत्र की हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और अमेरिका के जनरल इलेक्ट्रिक (General Electric) के बीच ये करार हो सकता है. दोनों ही कंपनियां मिलकर भारत में इंजन मैन्युफैक्चरिंग करेंगी. बेहद ही संवेदनशील टेक्नोलॉजी ट्रांसफर भी इस डील का हिस्सा होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक GE F414 जेट्स तेजस मार्क 2 फाइटर विमानों में लगाया जाएगा. 2010 में ही भारत ने GE F414 इंजन को हल्के लड़ाकू विमान तेजस में लगाने का फैसला किया था. बाद में डील ठंडे बस्ते में चला गया था. लेकिन प्रधानमंत्री के अमेरिका दौरे के दौरान इस डील पर करार होने की उम्मीद है.
प्रीडेटर बी ड्रोन सौदा
रक्षा मंत्रालय ने अमेरिका से 31 हथियारों से लैस प्रीडेटर (Predator) या MQ-9B SeaGuradian ड्रोंस खरीदने को मंजूरी दे दी है. सुरक्षा मामलों के कैबिनेट कमिटी से मंजूरी मिलने के बाद प्रधानमंत्री के अमेरिका दौरे के दौरान इस डील की घोषणा की जाएगी. करीब 3.5 बिलियन डॉलर या 29,000 करोड़ रुपये हंटर किलर ड्रोंस कहे जाने वाले इस डील को लेकर समझौता होगा. 31 प्रीडेटर में 15 नौसेना को और 8-8 थलसेना और वायुसेना को दिया जाएगा. डील के तहत एमआरओ यानि मेटनेंस रिपेयर और ओवरहॉल फैसिलिटी भारत में ही सेटअप करना होगा. भारत की ऑर्म्ड फोर्सेज को लंबे समय से इस ड्रोन का इंतजार है.
डिफेंस शेयरों ने किया मालामाल
इन डीलों के चलते प्रधानमंत्री के अमेरिका दौरे से पहले एचएएल के स्टॉक में शानदार तेजी है. शुक्रवार को शेयर 3.70 फीसदी की तेजी के साथ 3844 रुपये बंद हुआ है. इस डील के मद्देनजर एक महीने में शेयर में 24 फीसदी की तेजी आ चुकी है. शिप बिल्डिंग कंपनी गॉर्डन रिच भी 7.40 फीसदी की तेजी के साथ 590 रुपये पर बंद हुआ है. एक महीने में इस शेयर में 14 फीसदी और 3 महीने में 45 फीसदी की तेजी आ चुकी है. भारत डायनामिक्स भी 4.30 फीसदी के उछाल के साथ 1180 रुपये पर बंद हुआ है स्टॉक में एक महीने में 12 फीसदी और 3 महीने में 31 फीसदी की तेजी आ चुकी है. मझगांव डॉक्स आज 12.62 फीसदी के उछाल के साथ 1188 रुपये पर बंद हुआ है और स्टॉक में एक महीने में 47 फीसदी का उछाल आ चुका है. 3 महीने में शेयर ने 79 फीसदी का रिटर्न दिया है. जानकाररों का मानना है कि प्रधानमंत्री के 21 से 24 जून के अमेरिका दौरे तक इन डिफेंस स्टॉक्स में तेजी बनी रह सकती है.
ये भी पढ़ें