Dynamatics Technologies Share Price: डिफेंस कंपनी डायनामैटिक टेक्नोलॉजीज ( Dynamatic Technologies) का स्टॉक आने वाले दिनों में निवेशकों को जोरदार रिटर्न दे सकता है. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने 53 फीसदी के गेन के लिए निवेशकों को स्टॉक खरीदने की सलाह दी है. मंगलवार 13 अगस्त 2024 को स्टॉक 0.79 फीसदी की गिरावट के साथ 6803 रुपये पर क्लोज हुआ है. 


डायनामैटिक टेक्नोलॉजीज के नतीजे घोषित होने के बाद आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने स्टॉक को लेकर रिपोर्ट जारी किया है. ब्रोकरेज हाउस ने बताया कि स्टॉक 6684 रुपयेके लेवल से 53 फीसदी के उछाल के साथ 10,250 रुपये तक जा सकता है. ब्रोकरेज हाउस ने कहा वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में  डायनामैटिक टेक्नोलॉजीज के नतीजे स्थिर रहे हैं. 


एरोस्पेस डिविजन (Aerospace Divison) के चलते EBITDA साल दर साल 8 फीसदी के उछाल के साथ 401 मिलियन रहा है. हाईड्रॉलिक्स डिविजन में तिमाही दर तिमाही रिकवरी देखी जा रही है मेटलर्जी डिविजन का ऑटोमोटिव से एरोस्पेस में ट्राजीशन हो रहा है. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक ओवरसीज से बेहतर प्रदर्शन घरेलू मोर्चे पर रहा है. कंपनी पर कर्ज 3.8 बिलियन रुपये रहा है जिसमें तिमाही दर तिमाही 4.8 फीसदी की कमी आई है.  


आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा कि नए कॉंट्रैक्ट जीतने के चलते डायनामैटिक टेक्नोलॉजीज पर हम पॉजिटिव हैं. मल्टीबैगर स्टॉक ने पिछले पांच सालों में निवेशकों को 450 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि दो सालों में 265 फीसदी और एक साल में 70 फीसदी का रिटर्न मिला है. 2024 में स्टॉक में 33 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. 983 रुपये बुक वैल्यू वाली कंपनी का मार्केट कैप 4620 करोड़ रुपये है.  


डायनामैटिक टेक्नोलॉजीज के शेयरहोल्डिंग पैटर्न को देखें तो कंपनी में प्रमोटर का स्टेक 41.87 फीसदी है तो एफआईआई के पास 17.13 फीसदी हिस्सेदारी है. घरेलू वित्तीय संस्थानों के पास 11.23 फीसदी और पब्लिक के पास 29.77 फीसदी स्टेक है. अप्रैल जून तिमाही में म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 0.18 फीसदी घटकर 5.45 फीसदी पर आ गई है. जबकि एफआईआई के स्टेक में बढ़ोतरी आई है.   


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें 


काश, मैं टैक्स की दरों को शून्य कर पाती! बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण