डिफेंस प्रोडक्शन का वैल्यू पहुंचा 1.27 लाख करोड़ रुपये के ऑलटाइम हाई पर, रॉकेट बन गए लिस्टेड कंपनियों के शेयर्स
Defence Production: कोरोना काल के समय से सरकार रक्षा क्षेत्र में इंपोर्ट पर निर्भरता घटाते हुए मेक इन इंडिया पर जोर दे रही है जिसका नतीजा है कि डिफेंस प्रोडक्शन में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है.
Defence Stocks Rally: डिफेंस स्टॉक्स में तेजी जारी है. 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनियों के शेयरों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. पिछले एक महीने पहले से डिफेंस शेयर में शुरू हुई तेजी आज भी जारी रही. खासतौर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साल 2023-24 में डिफेंस प्रोडक्शन में उछाल को लेकर किए गए ट्वीट के बाद रक्षा क्षेत्र के शेयरों में बड़ी तेजी देखी गई.
1.27 लाख करोड़ का डिफेंस प्रोडक्शन
राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मेक इन इंडिया प्रोग्राम नए माइलस्टोन को छू रहा है. साल 2023-24 में भारत ने डिफेंस प्रोडेक्शन के वैल्यू में सबसे बड़ी उछाल दर्ज की है. 2023-24 में डिफेंस प्रोडेक्शन का वैल्यू 1,26,887 करोड़ रुपये रहा है जो कि पिछले वित्त वर्ष 2022-23 के मुकाबले 16.8 फीसदी ज्यादा है. रक्षा मंत्री ने डिफेंस इंडस्ट्री खासतौर से डिफेंस पब्लिक सेक्टर यूनिट्स, डिफेंस आईटम्स की मैन्युफैक्चरिंग करने वाली पीएसयू और निजी डिफेंस इंडस्ट्री को भी इस माइलस्टोन को हासिल करने के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि सरकार भारत को ग्लोबल डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के लिए पूरी तरह समर्पित है. रक्षा मंत्री के इस पोस्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जवाब में इसे बेहद उत्साहवर्धक बताया. उन्होंने उन सभी को बधाई दी जिन्होंने इसमें अपना योगदान दिया है.
The Make in India programme is crossing new milestones, year after year, under the leadership of PM Shri @narendramodi.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 5, 2024
India has registered the highest ever growth in the value of defence production in 2023-24. The value of production has reached to Rs. 1,26,887 crore in…
Very encouraging development. Compliments to all those who have contributed to this feat. We are fully committed to nurturing a supportive environment to further enhance our capabilities and establish India as a leading global defence manufacturing hub. This will enhance our… https://t.co/ddNvNzPFKD
— Narendra Modi (@narendramodi) July 5, 2024
सरपट दौड़ पड़ा डिफेंस स्टॉक्स
रक्षा मंत्री के इस पोस्ट के बाद शेयर बाजार में लिस्टेड डिफेंस स्टॉक्स में गजब की तेजी देखी जा रही है. डिफेंस सेक्टर से जुड़ी सरकारी कंपनियों में कोचीन शिपयार्ड का स्टॉक 4.92 फीसदी के उछाल के साथ 2816 रुपये पर कारोबार कर रहा है. भारत डायनामिक्स का शेयर 2.43 फीसदी के उछाल के साथ 1724.45 रुपये, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 2.19 फीसदी की तेजी के साथ 324.30 रुपये, मझगांव डॉक शिपयार्ड 1.68 फीसदी के उछाल के साथ 5695 रुपये, और BEML का शेयर 10.3 फीसदी के उछाल के साथ 5130 रुपये पर ट्रेड कर रहा है जबकि हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स का स्टॉक 0.51 फीसदी के उछाल के साथ 5545.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
निजी डिफेंस कंपनियों में केनेस टेक्नोलॉजी (Kaynes Technology) का शेयर 6.73 फीसदी की तेजी के साथ 4278 रुपये, आइडियाफॉर्ज 3.23 फीसदी के उछाल के साथ 841 रुपये, एमटार टेक्नोलॉजी 4.95 फीसदी के रुपये के उछाल के साथ 2015 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
ये भी पढ़ें