Defence Stocks: डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भर बनने की मुहिम में 2022 में मल्टीबैगर बने कई स्टॉक्स, निवेशकों को 50-250% तक का बंपर रिटर्न
Multibagger Defence Stocks: डिफेंस सेक्टर के शेयरों में 2022 की शुरुआत में जिन निवेशकों ने निवेश किया उन्हें इस सेक्टर ने शानदार मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
Defence Companies Shares In 2022: साल 2022 शेयर बाजार में कई सेक्टर्स में शानदार तेजी देखने को मिली है जिसमें बैंकिंग, मेटल्स जैसे सेक्टर शामिल है. लेकिन बाजार में लिस्टेड डिफेंस कंपनियों के स्टॉक्स ने भी 2022 में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इनमें से कोई ऐसे स्टॉक हैं जिन्होंने मल्टीबैगर रिटर्न भी दिया है.
डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कई कंपनियों स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड हैं जिसमें हिंदुस्तान एरोनैटिक्स (HAL) से लेकर भारत डायनामिक्स ( Bharat Dynamics) से लेकर मझगांव डॉक (Mazagoan Dock Share), बीईएमएल (BEML) शामिल है. कई निजी क्षेत्र की भी कंपनियां इन दिनों बाजार में लिस्ट हो रही है जो डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में हैं जिन्होंने निवेशकों को पैसे बनाकर दिए हैं. आइए डालते हैं नजर कि डिफेंस स्टॉक्स ने 2022 में कैसा रिटर्न दिया है.
मझगांव डॉक बना मल्टीबैगर स्टॉक
पानी में चलने वाले जहाज बनाने वाली कंपनी मझगांव डॉक का शेयर (Mazagoan Dock Share) 2022 का स्टार परफॉर्मर रहा है. 2022 में ये शेयर 224 रुपये पर ट्रेड कर रहा था जो अब 805 रुपये पर कारोबार कर रहा है. हालांकि इस शेयर ने 936 रुपये के हाई को भी छूआ है. यानि 2022 में इस शेयर 256 फीसदी का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है.
भारत डायनॉमिक्स ने दिया शानदार रिटर्न
भारत डायनामिक्स ( Bharat Dynamics) का शेयर भी मल्टीबैगर स्टॉक 2022 में साबित हुआ है. इस वर्ष के शुरुआत में ये शेयर 400 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा था जो अब 954 रुपये पर कारोबार कर रहा है. डिफेंस कंपनी बीडीएल ने अपने निवेशकों को 2022 में 139 फीसदी तक का रिटर्न दिया है और कई ब्रोकरेज हाउस अभी भी इस शेयर पर बुलिश हैं.
Garden Reach Shipbuilders बना मल्टीबैगर स्टॉक
डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी कंपनी Garden Reach Shipbuilders के शेयर ने भी 2022 में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.इस कंपनी का शेयर एक साल पहले 199 रुपये ट्रेड कर रहा था जो अब 484 रुपये पर कारोबार कर रहा है. Garden Reach Shipbuilders के शेयर ने 2022 में 143 फीसदी का रिटर्न दिया है.
HAL में तेजी 2022 में भी जारी
हिंदुस्तान एरोनैटिक्स ( Hindustan Aeronatics) का स्टॉक भी मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है. इस वर्ष की शुरुआत में ये एचएएल का शेयर 1200 रुपये पर कारोबार कर रहा था जो 2538 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इस शेयर ने 2022 में 111 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है. आपको बता दें मार्च 2020 में ये शेयर 500 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा था. यानि कोरोना की शुरुआत से लेकर अबतक इस शेयर ने 400 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Cochin Shipyard की भी चमक बढ़ी
शिप बिल्डिंग क्षेत्र से जुड़ी Cochin Shipyard के शेयर ने भी निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. इस वर्ष के शुरुआत में शेयर 340 रुपये पर ट्रेड कर रहा था जो अब 538 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इस शेयर ने 60 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि इस शेयर ने 687 रुपये का हाई भी बनाया था.
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने भी किया कमाल
डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) के शेयर ने भी निवेशकों को 2022 में शानदार रिटर्न दिया है. इस वर्ष के शुरुआत में ये शेयर 69 रुपये पर ट्रेड कर रहा था जो अब 101 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर ने 2022 में 46 फीसदी का रिटर्न दिया है.
क्यों है डिफेंस सेक्टर्स में तेजी
दरअसल भारत सरकार डिफेंस के क्षेत्र में देश को आयात पर निर्भरता को खत्म कर आत्ममिर्भर बनाना चाहती है. इसलिए मेक इन इंडिया को बढ़ावा दिया जा रहा है. सरकार ने कई डिफेंस उपकरण के आयात पर रोक लगा दी है और देश में ही मैन्युफैक्चरिंग करने का नियम बना दिया है. सरकारी क्षेत्र की डिफेंस कंपनियों का आर्डर बुक शानदार है. तो अब निजी कंपनियां भी मैन्युफैक्चरिंग में पांव जमा रही है. डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग को देश में बढ़ावा देने का फायदा इन कंपनियों के शेयर्स पर नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें