Defence Stocks In Focus: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन डिफेंस सेक्टर के स्टॉक्स में शानदार तेजी देखी जा रही है. डिफेंस सेक्टर की दिग्गज मल्टीबैगर कंपनी हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स के स्टॉक में तेजी जारी है और आज के कारोबारी सत्र में शेयर अपने नए लाइफटाइम हाई पर जा पहुंचा है. तो इसके अलावा भारत डायनामिक्स, भारत इलेक्ट्रानिक्स के साथ मझगांव डॉक के शेयर में भी खरीदारी देखी गई और इन कंपनियों के शेयर भी नए हाई पर कारोबार कर रहा है.
डिफेंस सेक्टर की मल्टीबैगर कंपनी हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स (HAL) का शेयर आज के कारोबारी सत्र में 3326 रुपये पर जा पहुंचा जो अब तक का उच्चतम स्तर है. एचएएल के शेयर में पिछले एक महीने में 11.40 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. 3 महीने में स्टॉक ने 22 फीसदी, 6 महीने में 18 फीसदी और एक साल में स्टॉक ने 73 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है. जबकि कोरोना के पहले लहर से लेकर अबतक 3 वर्ष में शेयर ने 420 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.
भारत डायनामिक्स ( Bharat Dynamics) के स्टॉक में भी शानदार तेजी है. स्टॉक आज के सत्र में अपने ऐतिहासिक हाई 1164.50 रुपये पर जा पहुंचा. बीडीएल ने एक महीने में 14 फीसदी, 3 महीने में 22 फीसदी, एक साल में 45.53 फीसदी और दो वर्ष में 217 फीसदी का शानदार रिटर्न अपने शेयरधारकों को दे चुका है. 3 वर्ष में भारत डायनामिक्स ने 377 फीसदी का शानदार मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है.
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) का स्टॉक भी 118.65 रुपये के लाइफटाईम हाई पर जा पहुंचा है. एक महीने में बीईएल ने करीब 10 फीसदी, 3 महीने में 21 फीसदी, एक साल में 44 फीसदी और 3 वर्षों में स्टॉक ने 372 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. मझगांव डॉक (Mazagoan Dock Share) का स्टॉक भी आज के सत्र में अपने ऐतिहासिक हाई पर कारोबार कर रहा है. मझगांव डॉक 1006 रुपये के अपने हाई पर जा पहुंचा. वहीं शेयर ने एक महीने में 27 फीसदी, 3 महीने में 36 फीसदी, 1 साल में 247 फईसदी और 2 वर्ष में 334 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दे चुका है.
क्यों है डिफेंस सेक्टर्स में तेजी
दरअसल भारत सरकार डिफेंस के क्षेत्र में आयात पर निर्भरता को खत्म करना चाहती है. सरकार ने कई डिफेंस उपकरण के आयात पर रोक लगा दी है और देश में ही मैन्युफैक्चरिंग करने का नियम बना दिया है. ऐसे में सरकारी से लेकर निजी डिफेंस कंपनियों को सरकार की तरफ से लगातार नए आर्डर मिल रहे हैं. जिससे इन कंपनियां ना केवल देश के लिए प्रोडक्शन कर रही रही हैं बल्कि निर्यात पर भी फोकस कर रही हैं. घरेलू डिफेंस कंपनियों को मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने का असर कंपनियों के शेयर्स पर नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें