Defence Stock Crash: पिछले कई महीनों में डिफेंस स्टॉक्स में जारी तेजी पर ब्रेक लगती नजर आ रही है. मंगलवार 20 अगस्त 2024 के कारोबारी सत्र में शिपबिल्डिंग से जुड़े डिफेंस स्टॉक्स में 9 फीसदी तक की जोरदार गिरावट को देखने को मिली है. सबसे बड़ी गिरावट मल्टीबैगर स्टॉक्स रहे मझगांव डॉक, गार्डन रिच शिपबिल्डर्स और कोचीन शिपयार्ड के स्टॉक में रही है.  


ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने पिछले हफ्ते जारी किए गए नोट के मुताबिक सरकारी क्षेत्र की डिफेंस स्टॉक्स मझगांव डॉक में 77 फीसदी और गार्डन रिच शिपबिल्डर्स के शेयर में 73 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है. ब्रोकरेज हाउस की इस रिपोर्ट के बाद ही दोनों स्टॉक्स में गिरावट देखी जा रही है. मझगांव डॉक के स्टॉक में एक हफ्ते में 13.35 फीसदी और एक महीने में 16 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. मंगलवार के कारोबारी सत्र में स्टॉक 9 फीसदी की गिरावट के साथ 4299 रुपये पर क्लोज हुआ है.  गार्डन रिच के स्टॉक में पिछले एक हफ्ते में 11 फीसदी और एक महीने में करीब 28 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. गार्डन रिच का शेयर आज के सत्र में 7.58 फीसदी गिरकर 1776 रुपये पर बंद हुआ है. 


आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने मझगांव डॉक के टारगेट प्राइस को 900 रुपये से 1165 रुपये कर दिया है हालांकि ये मंगलवार के क्लोजिंग प्राइस से 73 फीसदी कम है. ब्रोकरेज हाउस ने गार्डन रिट का टारगेट प्राइस 515 रुपये दिया है जो आज के ट्रेडिंग सेशन के क्लोजिंग प्राइस से 71 फीसदी कम है. अपने ऑलटाइम हाई से गार्डन रिट का शेयर 36.22 फीसदी और मझगांव डॉक का स्टॉक करीब 27 फीसदी नीचे फिसल चुका है. 


कोचिन शिपयार्ड का स्टॉक भी अपने ऑलटाइम हाई से 30 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. कोचिन शिपयार्ड का स्टॉक मंगलवार के कारोबारी सत्र में 3.84 फीसदी की गिरावट के साथ 2071.80 रुपये पर क्लोज हुआ है. एक और मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स के शेयर में तेज गिरावट देखी जा रही है और सेयर 1.10 फीसदी गिरकर 4736 रुपये पर बंद हुआ है. एचएएल का शेयर भी अपने ऑलटाइम हाई से 16.53 फीसदी गिर चुका है.  पिछले कुछ महीनों में डिफेंस स्टॉक्स में एकतरफा तेजी देखने को मिली थी और जानकार इन स्टॉक्स के वैल्यूएशन को महंगा बता रहे थे. अब निवेशक इन स्टॉक्स में मुनाफावसूली करते हुए नजर आ रहे हैं.  


ये भी पढ़ें


Bank Deposit Insurance: बैंकों में गाढ़ी कमाई रखने वाले छोटे डिपॉजिटर्स और सीनियर सिटीजंस को मिल सकती है बड़ी सौगात!