Defence Stocks Update: बजट के बाद बीते हफ्ते गिरावट देखने के बाद इस हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में डिफेंस स्टॉक्स ने जोरदार वापसी की है. सोमवार 29 जुलाई, 2024 के कारोबारी सत्र में शीपिंग और सबमरीन मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े तीनों डिफेंस स्टॉक्स, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders Limited), गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (Garden Reach Shipbuilders & Engineers) और कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard Ltd) के शेयरों में 10 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला है.  


आज के सत्र में  मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का स्टॉक 10 फीसदी के उछाल के साथ 5343 रुपये पर क्लोज हुआ है. हालांकि स्टॉक अपने लाइफटाइम हाई से नीचे है. लेकिन पिछले तीन महीने में स्टॉक ने निवेशकों को 125 फीसदी का रिटर्न दिया है. 2024 में ही स्टॉक में 134 फीसदी की तेजी आई है. गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड का स्टॉक 5 फीसदी के अपर सर्किट पर 2323.35 रुपये पर क्लोज हुआ है. गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के स्टॉक में भी 3 महीने में 132 फीसदी की तेजी आई है जबकि 2024 में स्टॉक ने 166 फीसदी का रिटर्न दिया है.  कोचीन शिपयार्ड का शेयर भी 5 फीसदी के अपर सर्किट पर लॉक हो गया और 2590.95 रुपये पर बंद हुआ है. कोचीन शिपयार्ड के स्टॉक ने 3 महीने में 93 फीसदी और 2024 में 283 फीसदी का रिटर्न दिया है. 


आज के ट्रेड में दूसरे भारत डायनामिक्स (Bharat Dynamics Ltd) और भारत इलेक्ट्रनिक्स (Bharat Electronics Ltd) के शेयरों में शानदार तेजी रही. भारत डायनामिक्स 4.04 फीसदी के उछाल के साथ 1470 रुपये पर क्लोज हुआ है जबकि बीईएल (BEL) 3.78 फीसदी की तेजी के साथ 321.60 रुपये पर बंद हुआ है. मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने शानदार नतीजे पेश किए और कंपनी का मुनाफा 46.17 फीसदी के उछाल के साथ 776 करोड़ रुपये रहा है. जबकि ऑपरेशन से रेवेन्यू 4199 करोड़ रुपये रहा है. हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics Ltd) के शेयर में तेजी लौटी है और स्टॉक 2.72 फीसदी के उछाल के साथ 5040 रुपये पर क्लोज हुआ है. 


ये भी पढ़ें 


राहुल गांधी बोले, मोदी सरकार ने बजट में मिडिल क्लास की पीठ और छाती पर घोंपा छुरा