क्या आपके पोर्टफोलियो में भी हैं ये डिफेंस स्टॉक्स? सरकार से बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद रॉकेट बने शेयर
Share Market: रक्षा मंत्रालय के DAC ने गुरुवार को 54,000 करोड़ रुपये से अधिक के आठ रक्षा खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दी है, जिसके चलते आज डिफेंस सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है.

Share Market: डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) ने 20 मार्च को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में करीब 54000 करोड़ रुपये के आठ प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है. इसके चलते आज डिफेंस सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. सुबह करीब 10 बजे सेंसेक्स 180.20 अंक या 0.23 परसेंट बढ़कर 76,564.72 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 61 अंक या 0.26 परसेंट की बढ़त के साथ 23,251.65 के लेवल पर था.
डिफेंस स्टॉक्स में दमदार रैली
पिछले कुछ कारोबारी सेशन में डिफेंस स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. गुरुवार को Bharat Forge के शेयर में तो 6 परसेंट तक की तेजी आई. यह यह 1200 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा था. इस शेयर का 52 वीक हाई 1,826 रुपये है और लो 1001 रुपये है, जो इसने 28 फरवरी को बनाया था. इसके अलावा, Bharat Dynamics, BEL, ASTRAMICRO और Hindustan Aeronautics के शेयरों में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली. भारत डायनेमिक्स के शेयर भी 5.63 परसेंट की भारी उछाल के साथ 1,317 रुपये के लेवल को छू लिया. BEML के शेयर भी 4.83 परसेंट की बढ़त हासिल करते हुए 2,877.70 पर पहुंच गए.
हम आपको कुछ ऐसे ही डिफेंस स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आने वाले दिनों में निवेश से आपको फायदा हो सकता है. आइए इन पर एक नजर डालते हैं-
लोकेश मशीन्स लिमिटेड
यह कंपनी मिसाइल सिस्टम, बख्तरबंद वाहनों और एयरोस्पेस के लिए क्रिटिकल पार्ट्स की सप्लाई करती है. 285 करोड़ रुपये की मार्केट कैपिटल वाली इस कंपनी के शेयर का कारोबार 151 रुपये पर कर रहे हैं. यह इसके पिछले बंद भाव से 5 परसेंट ज्यादा है.
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
तेजस विमान और ध्रुव हेलिकॉप्टर बनाने वाली भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का बाजार पूंजीकरण 2.61 लाख करोड़ रुपये है. कंपनी के शेयर 3,907 करोड़ रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं, जो पिछले बंद स्तर के मुकाबले 2.34 परसेंट ज्यादा है.
भारत डायनेमिक्स लिमिटेड
देश की सेना के लिए मिसाइलें, पानी के नीचे काम आने वाले हथियार, हवा में मार करने वाली मिसाइलों की सप्लाई करने वाली 46,737 करोड़ रुपये की कंपनी भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के शेयर 1,275 करोड़ रुपये पर कारोबार कर रहे हैं, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले लगभग 2.27 परसेंट ज्यादा है.
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड
एडवांस्ड डिफेंस और स्पेस इंजीनियरिंग प्रोडक्ट और सॉल्यूशन पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर 1,011 करोड़ रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. यह इसके पिछले बंद भाव के मुकाबले लगभग 1.77 परसेंट ज्यादा है. कंपनी का मार्केट कैपिटल 4,074 करोड़ रुपये है.
सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड
विस्फोटक सामग्री बनाने वाली कंपनी सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड के शेयर का कारोबार 10,664 रुपये के लेवल पर हो रहा है, जो पिछले बंद की तुलना में लगभग 2.19 परसेंट बढ़ गया है. इसका मार्केट कैपिटल 96,503 करोड़ रुपये है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

