Shillong Air Fare: अगर आप दिल्ली से मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग जाना चाहते हैं तो ये आपको दिल्ली से बैंकॉक जाने से ज्यादा महंगा पड़ने वाला है. ये जानकर आप चौंक गए होंगे लेकिन ये सच है. भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के लिए हवाई सफर करना इस समय विदेश जाने से भी ज्यादा महंगा साबित हो रहा है. देश में नॉर्थ-ईस्ट के प्रमुख डेस्टिनेशन के लिए घरेलू हवाई किराए थाइलैंड के हवाई किराए की तुलना में महंगे होने पर ट्रेवल एजेंसियों और होटल मालिकों ने दुख जताया है. उन्होंने इस मामले में सरकार से कदम उठाने का अनुरोध किया है.


शिलॉन्ग का टिकट 14 हजार तो बैंकॉक का किराया 14 हजार !


ट्रेवल एजेंटों का दावा है कि एक दिसंबर को दिल्ली से बैंकॉक का हवाई किराया (एकतरफ़ा) 11,470 रुपये हो चुका है, जबकि दिल्ली से शिलॉन्ग का हवाई किराया लगभग 14,974 रुपये का है. यानी आपको देश के ही किसी राज्य में जाने की तुलना में विदेश की सैर करना सस्ता पड़ रहा है. मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग एक टूरिस्ट प्लेस है और नॉर्थ-ईस्ट की सबसे खूबसूरत जगहों में से है.


टूरिज्म इंडस्ट्री का क्या है कहना


बुधवार को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन बाजार के दौरान बी2बी मीटिंग में इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई. नॉर्थ ईस्ट राज्यों में टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने कहा कि दिल्ली/मुंबई से बैंकॉक का हवाई किराया शिलॉन्ग या अगरतला या किसी दूसरे राज्य की राजधानी की तुलना में सस्ता है.


इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के मुकाबले घरेलू किराए महंगे होना गलत- टूर ऑपरेटर्स


गुवाहाटी के एक टूर ऑपरेटर ने कहा, "हम इस बात को समझते हैं कि ऐसा बैंकॉक जाने वाले ट्रैवलर्स की संख्या की वजह से है. हम चाहते हैं कि भारत सरकार हस्तक्षेप करे और इसपर रोक लगाए क्योंकि इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के मुकाबले घरेलू किराए महंगे होना गलत है."


पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए 1300 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट मंजूर


इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने स्वदेश दर्शन योजना के तहत पूर्वोत्तर क्षेत्र में 16 प्रोजेक्ट्स के लिए 1,300 करोड़ रुपये से ज्यादा की मंजूरी दी है. इसके अलावा 15 और प्रोजेक्ट स्वदेश दर्शन 2.0 के तहत डेवलप की जा रही हैं.


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin


ये भी पढ़ें


Stock Market Closing: शेयर बाजार की क्लोजिंग सपाट रही, सेंसेक्स-निफ्टी में नहीं मिला मुनाफा