Vehicles Registration Cancellation Online : दिल्ली में 50 लाख वाहनों के रजिस्ट्रेशन रद्द करने की खबर आ रही है. अगर आप दिल्ली के रहने वाले है, और किसी भी वाहन का इस्तेमाल करते है, तो ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए. आपको बता दे कि दिल्ली के परिवहन विभाग (Transport Department of Delhi) ने राज्य के 50 लाख से अधिक वाहनों के रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिए है. विभाग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, रजिस्ट्रेशन रद्द किए वाहनों में 10 साल से पुराने डीजल वाहन और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहन शामिल हैं. हालाँकि इन वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द हो गया है. अब आप इन वाहनों को दिल्ली की सड़कों पर नहीं चला सकते हैं. अगर ऐसे वाहन सड़कों पर चलते पकड़े गए तो इन्हें सीज कर दिया जाएगा.


इतने वाहन रद्द 
आपको बता दें कि दिल्ली में 1 साल के अंदर रजिस्टर्ड वाहनों के रद्द होने की सबसे अधिक संख्या है. वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली परिवहन विभाग प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर नकेल कस रहा है. मालूम हो कि साल 2018 से 2022 के बीच 53,38,045 वाहनों के रजिस्ट्रेशन रद्द हुए हैं, जिसमें इस साल 17 अक्टूबर तक 50,25,447 वाहनों के रजिस्ट्रेशन रद्द किए हैं.


अब दिल्ली में इतने वाहन
मालूम हो कि दिल्ली में 31 जनवरी तक लगभग 1.34 करोड़ रजिस्टर्ड वाहन थे, जिनमें से 78 लाख से अधिक को परिवहन विभाग ने एक्टिव वाहनों के रूप में शामिल किया है. अब राज्य में जिनका वैध पंजीकरण है वो ही एक्टिव वाहन हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, इन वाहनों में अभी अपनी लाइफ साइकिल को पूरा नहीं किया है और शहर की सड़कों पर चलने के लिए फिट हैं.


सुप्रीम कोर्ट ने लगाया प्रतिबंध 
साल 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश के तहत दिल्ली में 10 साल पुराने डीजल वाहन और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों के चलने पर प्रतिबंध लगाया था. जिन वाहनों के रजिस्ट्रेशन रद्द किए हैं, उसमें 15 साल से पुराने 46 लाख पेट्रोल वाहन, 10 साल से पुराने 4,15,362 डीजल वाहन और 1,46,681 पेट्रोल और सीएनजी वाहन शामिल हैं.


दिल्ली में फैला रहे थे प्रदूषण 
आपको बता दे कि राजधानी दिल्ली में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन अपनी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बढ़ गया. जिसके अगले 6 दिनों में कोई सुधार होने की संभावना नहीं दिख रही है. दिल्ली का 24 घंटे का औसत AQI शाम 4 बजे 241 रहा है. गाजियाबाद जिले में यह 254, फरीदाबाद में 258, ग्रेटर नोएडा में 216, गुरुग्राम में 258 और नोएडा में 242 रहा था.


ये भी पढ़ें 


Investment in Property: कॉमर्शियल या रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी? कौन सी खरीदें जो अगले कुछ साल में पैसे बना कर भर दे आपकी जेब