नई दिल्लीः दिल्ली मेट्रो को झटका लगा है जबकि रिलायंस इंफ्रा को राहत मिली है. देश की राजधानी दिल्ली मे एयरपोर्ट मेट्रो को लेकर चल रहे विवाद में एक पंचाट ने रिलायंस इंफ्रा के पक्ष में फैसला सुनाया है.
अनिल धीरुभाई अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और दिल्ली मेट्रो के बीच ढांचे में गड़बड़ी को लेकर विवाद उठा था. इसके बाद रिलायंस इंफ्रा ने एयरपोट मेट्रो के परिचालन से हाथ खींच लिया और पहली जुलाई 2013 से दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानी डीएमआरसी ने अपने अधीन कर लिया. इसी विवाद को लेकर मामला पंचाट में पहुंचा जहां 4 सालों तक चले 68 सुनवाई के बाद फैसला रिलायंस इंफ्रा के पक्ष में गया.
फैसले के तहत
- रिलायंस इंफ्रा के एय़रपोर्ट मेट्रो चलाने के काम से हाथ खींचने को ट्रिब्यूनल से सही माना.
- दिल्ली मेट्रो को अब चुकाने होंगे 2950 करोड़ रुपये.
- दिल्ली मेट्रो की ओर से चुकायी राशि में से 1900 करोड़ रुपये 8 सरकारी बैंको को मिलेंगे.
- रिलायंस इफ्रा को मिलेंगे 1050 करोड़ रुपये.
- यदि दिल्ली मेट्रो मामले को चुनौती देती है तो पहले 75 फीसदी रकम यानी 2210 करोड़ रुपये उसे रिलायंस इंफ्रा को देने होंगे.