Delhi CNG Price Hike October 2022: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) सहित एनसीआर (NCR) में सीएनजी (CNG) की खुदरा बिक्री करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Limited) ने सीएनजी की कीमतें 3 रुपये प्रति किलो बढ़ा दी है. इसके पीछे सबसे बढ़ा कारण प्राकृतिक गैस (Natural Gas) की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी को बताया जा रहा है.


त्योहारी सीजन में महंगाई का झटका
अभी देश में त्योहारी सीजन चल रहा है. ऐसे में IGL की ओर से CNG के दाम में बढ़ोत्तरी की गई है. दिल्ली-एनसीआर में 7 अक्टूबर 2022 शुक्रवार शाम को CNG के दाम 3 रुपये प्रति किलो बढ़ाए गए है. नए रेट आज रात से लागू हो जाएँगे. त्योहारी सीजन में आम जनता पर वैसे ही कई तरह के खर्चे होते है, इधर CNG महंगी होने से जनता का त्योहार के लिए बजट बिगड़ सकता है. साथ ही दिल्ली-एनसीआर में CNG की गाड़ी से सफर करना महंगा हो जाएगा. 


देखें कितने बढ़े दाम 



  • राजधानी दिल्ली में 3 रुपये प्रति किलो बढ़ोत्तरी के साथ 78.61 रुपये प्रति किलो CNG के दाम पहुंचे. 

  • नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाज़ियाबाद में अब 81.17 रुपये प्रति किलो CNG के दाम 

  • गुरुग्राम में 86.94 रुपये प्रति किलो CNG के दाम 

  • रेवाड़ी में 89.07 रुपये प्रति किलो CNG के दाम 

  • करनाल और कैंथल में 87.27 रुपये प्रति किलो CNG के दाम

  • मुज़फ्फरनगर 85.84 रुपये प्रति किलो CNG के दाम


क्या है वजह 
आपको बता दें कि CNG के दाम की बढ़ोत्तरी का अनुमान पहले से ही जताया जा रहा था. केंद्र सरकार ने पिछले हफ्ते पुराने गैस क्षेत्रों से उत्पादित गैस के लिए भुगतान की जाने वाली दर को मौजूदा 6.1 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट (प्रतिशत इकाई) से बढ़ाकर 8.57 डॉलर प्रति इकाई कर दिया. वहीं, मुश्किल क्षेत्रों से निकाली जाने वाली गैस की कीमत 9.92 डॉलर से बढ़ाकर 12.6 डॉलर प्रति इकाई कर दी गई है. 


1 साल में 5 गुना बढ़े दाम
कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज ने कहा कि पुराने गैस क्षेत्रों से उत्पादित गैस की कीमतें सिर्फ एक साल में लगभग 5 गुना बढ़ गई हैं. सितंबर, 2021 में इसकी कीमत 1.79 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू से सितंबर 2021 में 8.57 डॉलर तक पहुंच गई थी. एमएमबीटीयू गैस मूल्य में प्रत्येक डॉलर की वृद्धि पर सिटी गैस वितरण (CGD) संस्थाओं को सीएनजी की कीमत 4.7 से 4.9 रुपये प्रति किलो बढ़ानी पड़ती है.


ये भी पढ़ें-


Adani Group: अडानी ग्रुप इस राज्य में 40 हज़ार लोगों को देगा रोजगार, 65000 करोड़ करेगा निवेश


Child Investment Plans: बच्चों की पढ़ाई के सपनों को करना चाहते हैं पूरा? ऐसे करें अपना निवेश, समझें इन्वेस्ट प्लान