DDA Housing Scheme: डीडीए ने किया अलर्ट! दिल्ली में घर लेने जा रहे हैं तो इन फर्जी वेबसाइट से हो जाएं सावधान
DDA Housing Scheme: दिल्ली में हाउसिंग स्कीम पर फेक वेबसाइट बनाई गई हैं, जिसके खिलाफ डीडीए ने शिकायत दर्ज कराई है और लोगों को इससे सतर्क रहने के लिए कहा है.
DDA Housing Scheme: दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) ने लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है. डीडीए ने गुरुवार को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा और साइबर अपराध सेल में कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. डीडीए ने शिकायत में कहा है कि लोगों को लुभावने वादे किए जा रहे हैं और फर्जी वेबसाइट के माध्यम से घर बुकिंग कराया जा रहा है.
डेवलपमेंट और कंस्ट्रक्शन ऑफ हाउसिंग प्रोजेक्ट, कमर्शियल लैंड, लैंड मैनेजमेंट, लैंड डिसपोजल, लैंड पूलिंग योजना जैसे कार्यों को देखने वाली देश की राजधानी की हाउसिंग अथॉरिटी ने अपने कस्टमर्स को इसे लेकर अलर्ट किया है और कहा है ऐसे फेक वेबसाइट से बचकर रहें.
लाखों का हो सकता है नुकसान
डीडीए ने कहा है कि हाउसिंग स्कीम के तहत फर्जी वेबसाइट से बचकर रहने की आवश्यकता है. अगर आप कहीं लुभावने ऑफर में फंस जाते हैं तो आपको लाखों रुपये का नुकसान हो सकता है. डीडीए ने एक बयान में कहा कि संगठन ने मामले को गंभीरता से लिया है और दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा और साइबर अपराध सेल में शिकायत दर्ज कराई गई है.
इस तरह जालसाजों से रहें सतर्क
डीडीए ने अपने बयान में कहा है कि कुछ जालसाज फर्जी URL (https://DDAflat.org.in/index.php) का इस्तेमाल कर रहे हैं और इस यूआरएल के माध्यम से लुभावने वादे करके हाउस खरीदने के लिए ऑफर दे रहे हैं. बयान में कहा है कि किसी अन्य जगह से फ्लैट की बुकिंग कराना आपके लिए नुकसान भरा हो सकता है और ये आपको भारी वित्तीय नुकसान में फंसा सकते हैं. ऐसे में सिर्फ अधिकारिक वेबसाइट से ही आपको संपर्क करना चाहिए.
डीडीए ने अधिकारिक वेबसाइट www.dda.org.in और www.dda.gov.in शेयर करते हुए कहा कि यूजर्स इस वेबसाइट का उपयोग करके हाउस के लिए बुकिंग करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Spicejet भविष्य में और बेच सकती है अभी हिस्सेदारी! चेयरमैन ने बताया एयरलाइंस का पूरा फ्यूचर प्लान