Railway Traffic Block: भारतीय रेलवे देश की लाइफलाइन है और 24 घंटे एवं 365 दिन बिना रुके जनता की सेवा में तत्पर रहती है. यही वजह है कि रेलवे को मेंटेनेंस के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लेना पड़ता है. इसके चलते कई ट्रेन कैंसिल होती हैं और कई डायवर्ट एवं रीशेड्यूल करनी पड़ती हैं. उत्तर रेलवे ने भी मेंटेनेंस का काम करने के लिए दिल्ली से अंबाला सेक्शन पर ट्रैफिक ब्लॉक लिया है. रेलवे इस सेक्शन के नीलोखेड़ी स्टेशन पर लूप लाइन बिछाने जा रही है. इसलिए अगर आप दिल्ली यात्रा का प्लान बना चुके हैं तो इस ओर ध्यान देने के बाद ही सफर पर निकलें वरना आपको समस्या का सामना करना पड़ेगा. आइए जान लेते हैं कि कौन-कौन सी ट्रेन पर इस ट्रैफिक ब्लॉक का असर पड़ा है.
ये ट्रेन हुईं कैंसिल
उत्तर रेलवे ने 14053 दिल्ली-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस जेसीओ को 30 अप्रैल से लेकर 3 मई तक निरस्त रखने का फैसला लिया है. इसके अलावा 14054 दौलतपुर चौक-दिल्ली जेसीओ 1 मई से 4 मई तक कैंसिल रहेगी. साथ ही 04176 पानीपत-अंबाला कैंट जेसीओ 1 मई से 2 मई तक कैंसिल रहेगी. इसके अलावा 04140 अंबाला कैंट-कुरुक्षेत्र जेसीओ 2 से 3 मई तक नहीं चलाई जाएगी.
ये ट्रेन हुईं डायवर्ट
रेलवे ने 15707 कटिहार-अमृतसर जेसीओ को 29 और 30 अप्रैल को जाखल, धुरी और लुधियाना होकर चलाने का फैसला किया है. 11905 आगरा कैंट-होशियारपुर जेसीओ को 2 मई को हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, सहारनपुर और अंबाला कैंट होकर निकाला जाएगा. 11077 पुणे-जम्मू तवी जेसीओ को 1 मई को जाखल, धुरी और लुधियाना होकर चलाया जाएगा. 12266 जम्मू तवी-दिल्ली सराय रोहिल्ला जेसीओ को 2 मई को जाखल, धुरी और लुधियाना होकर निकाला जाएगा. 12312 कालका-हावड़ा जेसीओ 2 और 3 मई को अंबाला कैंट, सहारनपुर, मेरठ सिटी और खुर्जा के रास्ते चलाया जाएगा.
ये ट्रेन हुईं रीशेड्यूल
मैंटेनेंस के चलते 12983 अजमेर-चंडीगढ़ जेसीओ 30 अप्रैल को 120 मिनट रीशेड्यूल की गई है. 14034 कटरा-दिल्ली जेसीओ 2 और 3 मई को 150 मिनट रीशेड्यूल की गई है. 12414 जम्मू तवी-अजमेर जेसीओ को 2 और 3 मई को 120 मिनट रीशेड्यूल किया गया है.
ये भी पढ़ें
OLA Layoffs: ओला में होगी 10 फीसदी छंटनी, सीईओ हेमंत बख्शी ने दिया इस्तीफा