Delhi Liquor Sale: शराब पीने के मामले में दिल्ली के लोगों ने नए रिकॉर्ड बना डाले हैं. दिल्ली सरकार (Delhi Government) की मौजूदा आबकारी नीति या पुरानी आबकारी नीति (Excise Policy) के तहत पिछले एक साल के भीतर कुल 61 करोड़ से ज्यादा की शराब की बोतल बिकी है. रिकॉर्ड शराब की बिक्री से सरकार के खजाने में एक साल के दौरान 7,285 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम एड हुई है. 


दिल्ली सरकार की हुई तगड़ी कमाई


पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली सरकार के अधिकारी ने बताया है कि 1 सितंबर 2022 से 31 अगस्त 2023 के बीच पुरानी आबकारी नीति के तहत दिल्ली सरकार ने शराब की बिक्री के जरिए तगड़ी कमाई की है. सरकार ने एक साल के भीतर 7,285.15 करोड़ रुपये शराब से कमाए हैं. इसमें से वैट के जरिए 2,013.44 करोड़ की कमाई हुई. वहीं पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में नई आबकारी नीति लागू होने के बाद से शराब के जरिए दिल्ली सरकार ने 5,487.58 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी.


दिल्ली सरकार पर लगे आरोप


दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच काफी चर्चा रही, जिसे लेकर दिल्ली सरकार पर कई आरोप भी लगे. यहां तक कि दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने इस मामले में कई नियमों की अनदेखी के आरोप लगाकर सीबीआई जांच की सिफारिश भी कर दी थी. 


इसके बाद सीबीआई ने इस मामले के जांच में दिल्ली के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को अनियमितताओं के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था. नई आबकारी नीति को दिल्ली सरकार द्वारा 17 नवंबर, 2021 को लागू किया गया था और कई आरोपों के बाद 31 अगस्त 2022 को इसे वापस ले लिया था. फिलहाल दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति लागू नहीं है. पुराने व्यवस्था और नियम के आधार पर ही दिल्ली में शराब की बिक्री हो रही है. 


ये भी पढ़ें-


Free Aadhaar Update: फ्री में आधार अपडेट कराने की डेडलाइन हो रही है खत्म, इस तारीख से पहले कर लें ये जरूरी काम!