Property Price Hike: दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे लोगों को बड़ी राहत, मिलता रहेगा प्रॉपर्टी के सर्किल रेट में 20% रिबेट!
Real Estate Sector In Delhi: दिल्ली सरकार ने दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीदने पर सर्किल रेट में 20 फीसदी के रिबेट की समय सीमा को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. हालांकि इसका औपचारिक ऐलान होना बाकी है.
Big Relief For Homebuyers In Delhi: राजधानी दिल्ली में घर खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए राहत की खबर है. दिल्ली सरकार ने दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीदने पर सर्किल रेट में 20 फीसदी के रिबेट की समय सीमा को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. हालांकि इसका औपचारिक ऐलान होना बाकी है. लेकिन माना जा रहा है कि छूट के प्रावधान को 31 दिसंबर 2022 तक के लिए एक्सटेंड किया जाएगा. ये छूट आवासीय, कमर्शियल प्रॉपर्टी और औद्योगिक तीनों ही प्रकार पर लागू रहेगा. पहले ये छूट की ये समय सीमा 30 जून, 2022 को खत्म हो रही थी.
बहरहाल दिल्ली सरकार सर्किल रेट पर 20 फीसदी रिबेट देने की समय सीमा को आगे बढ़ा देती है तो इसका बड़ा फायदा राजधानी दिल्ली प्रॉपर्टी खरीदने वालों को मिलेगा. इस प्रावधान के डेडलाइन को आगे बढ़ाने से दिल्ली में प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रेशन से लेकर खरीद पर भारी छूट हासिल होगी.
दरअसल कोरोना महामारी के दौरान हाउसिंग सेक्टर और अर्थव्यवस्था को बूस्ट देने के लिए एक अप्रैल, 2021 से लेकर 30 सितंबर 2021 तक सर्किल रेट में 20 फीसदी के छूट की घोषणा की गई थी. ये छूट रेंसिडेंशियल, कमर्शियल और औद्योगिक सभी तरह के प्रॉपर्टी पर दी गई थी. दिल्ली सरकार ने इसकी मियाद को पहले 31 दिसंबर, 2021 तक बाद में 30 जून, 2022 तक के लिए अगे बढ़ा दिया था. सरकार के इस फैसले का जबरदस्त फायदा भी हुआ. प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री के मद में खर्च होने वाले पैसे की लोगों को बचत हुई. इससे रियल एस्टेट सेक्टर में मांग बढ़ाने और सकंट से उबारने में मदद मिली.
दरअसल दिल्ली की प्रॉपर्टी को A से लेकर H तक 8 कैटगरी में बांटा गया है. पॉश एरिया को A कैटगरी में डाला गया था तो कम विकसित क्षेत्रों को H कैटगरी में रखा गया है. पहले ये आशंका जताई जा रही थी कि दिल्ली सरकार इस छूट को 30 जून, 2022 के बाद एक्सटेंड नहीं करेगी.
ये भी पढ़ें
PPF Calculator: पीपीएफ में सलाना 1.50 लाख रुपये निवेश कर आप बना सकते हैं 5 करोड़ रुपये, जानें कैसे