Per Capita Income: देश की राजधानी दिल्ली के लोगों की सालाना आमदनी गोवा और सिक्किम जैसे छोटे राज्यों के लोगों से भी कम है. साल 2023-24 में दिल्ली के लोगों की प्रति व्यक्ति सालाना आमदनी चार लाख 61 हजार 910 रुपये पर पहुंची है. पिछले साल की तुलना में यह 7.4 फीसदी अधिक बढ़ी है. यह देश के औसत प्रति व्यक्ति आय 1,84,205 रुपये के दोगुने से भी अधिक है. वहीं गोवा और सिक्किम के बाद यह देश में तीसरी सबसे अधिक है. दिल्ली सरकार के स्टैटिसटिक्स हैंडबुक से इसका खुलासा हुआ है. दिल्ली सरकार की ओर से हर साल जारी किए जाने वाले स्टैटिसटिक्स हैंडबुक में राष्ट्रीय राजधानी के सोशियो-इकोनॉमिक, डेमोग्राफिक और इन्फ्रास्ट्रक्चर से संबंधित डाटा होते हैं.
एक तिहाई घट गई वाहनों की संख्या
आंकड़ों का सबसे अधिक चौंकाने वाला पहलू यह है कि दिल्ली की सड़कों पर चलने वाले वाहनों की संख्या लगभग एक तिहाई घट गई है. यह 2021-22 के एक करोड 22 लाख से घटकर 2022-23 में 79 लाख 45 हजार रह गई है. दिल्ली में स्कूलों की संख्या 5,666 से घटकर 2023-24 में 5,487 रह गई है. हालांकि इस दौरान स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या में इजाफा हुआ है. 2020-21 में स्कूल में पढ़ने वाले लड़कों की संख्या 23 लाख 60 हजार और लड़कियों की संख्या 21 लाख 18 हजार थी. 2023-24 में लड़कों की संख्या बढ़कर 23 लाख 70 हजार और लड़कियों की संख्या 21 लाख 36 हजार रह गई है.
दो साल में एक लाख 80 हजार वाटर कनेक्शन बढे
दिल्ली में वाटर कनेक्शन की संख्या दो साल में एक लाख 80 हजार बढ़ गई है. 2021-22 में यह 25.4 लाख थी, जो 2023-24 में 27.2 लाख हो गई है. इस बीच पानी की खपत भी रोजाना 6,894 लाख किलोलीटर से बढ़कर 7,997 लाख किलोलीटर हो गई है. 2023 में सिनेमा स्क्रीन की संख्या 10 बढ़कर 137 से 147 हो गई है. रोजाना सिनेमा शो की संख्या भी 623 से बढ़कर 740 हुई है. विधानभा चुनाव के ऐन मौके पर दिल्ली सरकार की ओर से जारी इन आंकड़ों में दिल्ली के विकास के सुंदर आंकड़े पेश किए गए हैं. हालांकि इन्हें लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो सकती है.
ये भी पढ़ें: