दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) को दुनिया के सबसे अच्छे अर्बन ट्रांसपोर्ट में गिना जाता है. दिल्ली जैसी सघन और बड़ी आबादी वाले शहर में मेट्रो लाइफलाइन का काम करती है. अब राजधानी के मेट्रो में सफर करने का अनुभव और शानदार होने जा रहा है.


डीएमआरसी की ये है योजना


ईटी की एक खबर के अनुसार, अब दिल्ली मेट्रो के यात्रियों को सफर के दौरान चलते-फिरते शॉपिंग करने की सुविधा मिलने वाली है. इसके लिए डीएमआरसी (DMRC) एक नई योजना पर काम कर रहा है, जो दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने के अनुभव के साथ-साथ किसी मॉल में ग्रॉसरी या अन्य जरूरी सामानों की शॉपिंग करने के अनुभव को जोड़ने पर है. इसके लिए जल्दी ही एक वर्चुअल शॉपिंग ऐप (Delhi Metro Virtual Shopping App) की शुरुआत की जाएगी.


अगले महीने लॉन्च होगा ऐप


खबर के अनुसार, डीएमआरसी का मोमेंटम 2.0 ऐप (DMRC Momentum 2.0) अगले महीने लॉन्च हो सकता है. आप दिल्ली मेट्रो में सफर करते हुए इस ऐप से अपनी पसंद की चीजों की खरीदारी कर सकेंगे. आप खरीदे गए सामानों को डेस्टिनेशन स्टेशन पर कलेक्ट कर पाएंगे. इस तरह से आपको शॉपिंग के लिए अलग से समय निकालने की जरूरत नहीं होगी. आप ऑफिस से घर आते हुए रास्ते में चलते-फिरते जरूरी खरीदारी कर पाएंगे.


ऐप में मिलेंगी कई सुविधाएं


दिल्ली मेट्रो का यह ऐप ओला-उबर पर आपकी निर्भरता भी कम कर देगा. इस ऐप पर सिर्फ शॉपिंग का ही मजा नहीं मिलेगा, बल्कि इसके जरिए आप अंतिम स्टेशन से अपने घर तक पहुंचने के लिए कैब-ऑटो भी बुक कर सकेंगे. इसके अलावा यह ऐप मेट्रो कार्ड को रिचार्ज करने से लेकर फास्टैग रिचार्ज करने तक और बीमा से लेकर बिजली तक का बिल भरने की सुविधा भी देगा.


अभी 21 स्टेशनों से शुरुआत


अगले महीने से इस सुविधा की शुरुआत दिल्ली मेट्रो के 21 स्टेशनों से की जाएगी. इसके लिए इन स्टेशनों पर वर्चुअल स्टोर और स्मार्ट लॉकर इंस्टॉल किए जा रहे हैं. स्मार्ट लॉकर फैसिलिटी में अभी 72 लॉकर होंगे, जिनमें बाद में 24 और लॉकर ऐड किए जा सकेंगे. ऑर्डर किए गए सामान यात्रियों को इन्हीं लॉकरों में मिलेंगे. ऐप को लॉन्च किए जाने से पहले उसकी टेस्टिंग का काम भी जारी है.


बड़े स्तर पर बिजनेस की उम्मीद


डीएमआरसी का मानना है कि हर रोज बड़ी संख्या में लोग दिल्ली मेट्रो से यात्रा करते हैं, ऐसे में उसकी इस योजना से काफी बिजनेस आ सकता है. दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों का लगता है कि इस सुविधा का विस्तार सभी मेट्रो स्टेशनों पर किए जाने की संभावनाएं हैं.


ये भी पढ़ें: 3 महीने में पैसा डबल, एक महीने में 4 साल की एफडी को मात, कमाल का है ये रेलवे स्टॉक