दिल्ली मेट्रो ने साल 2021 में बचाए यात्रियों के 269 मिलियन घंटे, दिल्ली की सड़कों से हटाए प्रतिदिन 5 लाख वाहन
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने मंगलवार को बताया कि यात्रियों ने 2021 में दिल्ली मेट्रो सेवाओं का इस्तेमाल करके कुल मिलाकर 26.9 करोड़ घंटे की यात्रा के समय की बचत की.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने मंगलवार को बताया कि यात्रियों ने 2021 में दिल्ली मेट्रो सेवाओं का इस्तेमाल करके कुल मिलाकर 26.9 करोड़ घंटे की यात्रा के समय की बचत की. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने एक बयान में कहा कि द एनर्जी रिसर्च इंस्टीट्यूट (TERI) द्वारा किए गए एक अध्ययन के अनुसार, यात्रियों द्वारा बचाया जाने वाला वार्षिक समय 2031 में दोगुना से अधिक (572.5) मिलियन घंटे होगा.
दिल्ली की सड़कों से रोजाना हटाए 5 लाख वाहन
डीएमआरसी ने आगे बताया कि साल 2021 में दिल्ली मेट्रो सेवाओं ने अपने यात्रियों के यात्रा में लगने वाले 269 मिलियन घंटे को बचाया, जिससे उन्हें अपने गंतव्य पर समय से पहुंचने में काफी मदद मिली. इसके अलावा डीएमआरसी ने दिल्ली की सड़कों से साल 2021 में रोजाना पांच लाख से अधिक वाहनों को हटाने में भी मदद की. यह आंकड़ा साल 2019 के 4.74 लाख से ज्यादा है.
कार्बन क्रेडिट का दावा करने वाला दुनिया का पहला रेल आधारित संगठन
डीएमआरसी ने कहा कि दिल्ली मेट्रो पर्यावरण की देखभाल के लिए सबसे जिम्मेदार संगठनों में से एक रहा है. यह लगभग 37 मेगावाट की वर्तमान क्षमता के साथ सौर ऊर्जा उत्पादन में भी अग्रणी है. इसके अलावा दिल्ली मेट्रो 7 लाख टन प्रदूषकों को हटाने में भी मदद करती है. डीएमआरसी अपने रिजेनरेटिव ब्रेकिंग और मॉडल शिफ्ट पहल के लिए कार्बन क्रेडिट का दावा करने वाला दुनिया का पहला रेल आधारित संगठन है.
यह भी पढ़ें:
Uber Ola Hikes Prices: महंगे पेट्रोल डीजल और सीएनजी का असर, Uber-Ola की सवारी हुई महंगी