Metro Tickets: घर बैठे बुक होंगे मेट्रो के टिकट, IRCTC और DMRC देंगे यात्रियों को खुशखबरी
One India - One Ticket: इस सेवा को शुरू करने के लिए आईआरसीटीसी, दिल्ली मेट्रो और क्रिस ने हाथ मिलाया है. यह सर्विस आईआरसीटीसी एप पर उपलब्ध कराई जाएगी.
One India - One Ticket: भारतीय रेलवे और दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों को आरामदायक सफर का आनंद देने के लिए साथ मिलकर काम करने का फैसला लिया है. 'वन इंडिया - वन टिकट' (One India - One Ticket) के सपने को साकार करने की दिशा में इसे महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. यात्रियों के लिए खुशी की बात यह है कि वह आईआरसीटीसी एप और वेबसाइट के जरिए दिल्ली मेट्रो के क्यूआर कोड टिकट भी बुक कर सकेंगे. उन्हें मेट्रो स्टेशन में परेशान नहीं होना पड़ेगा.
आईआरसीटीसी, मेट्रो और क्रिस ने मिलाया हाथ
इस काम को अंजाम देने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC), दिल्ली मेट्रो (DMRC) और सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) ने हाथ मिलाया है. इस सुविधा के शुरू होने से दिल्ली एनसीआर रीजन में रेलवे के साथ ही दिल्ली मेट्रो के टिकट भी एक ही एप से बुक किए जा सकेंगे. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने बुधवार को जानकारी दी कि इस सुविधा की लॉन्चिंग बहुत जल्द होने वाली है. यात्री रेलवे की तरह ही मेट्रो के टिकट भी 120 दिन पहले बुक कर सकेंगे. यह 4 दिन के लिए वैध होंगे. हर कस्टमर को एक क्यूआर कोड मिल जाएगा. इससे आपको ट्रेवल प्लानिंग करने में मदद मिलेगी.
आईआरसीटीसी से बुक कर सकेंगे मेट्रो के टिकट
दिल्ली मेट्रो के क्यूआर कोड आधारित टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट और मोबाइल एप के एंड्रॉइड वर्जन पर उपलब्ध रहेंगे. आईआरसीटीसी के सीएमडी संजय कुमार जैन और डीएमआरसी के एमडी विकास कुमार ने बताया कि पैसेंजर्स के लिए यह सेवा जल्द उपलब्ध करा दी जाएगी. फिलहाल दिल्ली मेट्रो के सिंगल जर्नी टिकट की वैलिडिटी सिर्फ एक दिन की रहती है. आपको मेट्रो स्टेशन पर ही लाइन में लगकर टिकट खरीदने पड़ते हैं. इसमें काफी समय बर्बाद होता है.
🚆🚇 #IRCTC, @OfficialDMRC, @amofficialCRIS have joined hands, in the First of its kind Initiative, to revolutionize seamless travel experience of the Main Line Railway and Metro Passengers in Delhi NCR area, thereby promoting ‘One India – One Ticket’ initiative of the Government… pic.twitter.com/1m6hyu0HcZ
— IRCTC (@IRCTCofficial) July 10, 2024
आसानी से कैंसिल भी कर सकेंगे इन टिकटों को
रेलवे और दिल्ली मेट्रो का यह संयुक्त प्रयास रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा प्रदान करेगा, जो ट्रेन के बाद दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं. मेट्रो यात्रा का शुरुआती और आखिरी स्टेशन चुनकर आप टिकट बुक कर पाएंगे. इन टिकटों को आसानी से कैंसिल भी किया जा सकेगा. यह टिकट इलेक्ट्रॉनिक रिजर्वेशन स्लिप में उपलब्ध हो जाएगा.
ये भी पढ़ें
Flipkart: डिजिटल पेमेंट सेक्टर में दबदबा बनाने की तैयारी में फ्लिपकार्ट, 5 नई कैटेगरी में ली एंट्री