Real Estate Sector: महंगे होम लोन और प्रॉपर्टी की कीमतों में इजाफा होने के बावजूद देश में हाउसिंग डिमांड पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ा है. बल्कि रियल एस्टेट के लिहाज से देश के आठ प्रमुख शहरों में साल 2023 के पहले छह महीनों में हाउसिंग सेल्स में 15 फीसदी का उछाल देखने को मिला है.  


हाउसिंग.कॉम और मकान.कॉम चलाने वाली रियल एस्टेट ब्रोकरेज कंपनी प्रॉपटाइगर ने हाउसिंग सेल्स को लेकर एक रिपोर्ट जारी किया है. इस रिपोर्ट में ये बातें कही गई है. रिपोर्ट के मुताबिक 2023 के पहले छह महीनों में 1,66,090 रेसिडेंशिय यूनिट्स की सेल्स देखने को मिली थी. जबकि बीते वर्ष समान अवधि में कुल 1,44,950 हाउसिंग यूनिट्स की बिक्री हुई थी. 2023 के पहले छह महीनों में घरों की सेल्स में बढ़ोतरी आई है लेकिन आठ में से तीन बड़े शहर  दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और कोलकाता में मांग में सुस्ती देखने को मिली है.  


प्रॉपटाइगर के डेटा की मानें तो दिल्ली एनसीआर में 2023 के पहले छह महीने में हाउसिंग सेल्स में कमी आई है. जनवरी से जून के बीच दिल्ली-एनसीआर में गरों की बिक्री 26 फीसदी की कमी के साथ 7040 यूनिट्स रही. जबकि 2022 में समान अवधि में कुल 9,530 हाउसिंग यूनिट्स की सेल्स देखने को मिली थी. बेंगलुरु में हाउसिंग सेल्स 16,020 यूनिट्स से 11 फीसदी घटकर 14,210 यूनिट्स पर आ गई है. कोलकाता में 31 फीसदी की गिरावट के साथ 4,170 हाउसिंग यूनिट्स बिकी है जबकि 2022 में समान अवधि में कुल 6,080 हाउसिंग यूनिट्स की बिक्री हुई थी. 


प्रॉपटाइगर के मुताबिक अहमदाबाद में हाउसिंग सेल्स 23 फीसदी के इजाफे के साथ 15,710 यूनिट्स रही है जबकि बीते वर्ष 12,790 यूनिट्स रही थी. चेन्नई में बिक्री दो फीसदी के बढ़त के साथ 6680 यूनिट्स रही है जबकि 2022 में 6,520 यूनिट्स रही थी. हैदराबाद में हाउसिंग सेल्स में 24 फीसदी का उछाल देखने को मिला है और ये 17,890 यूनिट्स रहा है जबकि 2022 में 14,460 हाउसिंग यूनिट्स की सेल्स देखने को मिली थी. 


मुंबई और पुणे में  हाउसिंग सेल्स में 26 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. मुंबई में 2023 के पहले छह महीने में कुल 62,630 घरों की बिक्री देखने को मिली है जबकि 2022 में समान अवधि में 49,510 हाउसिंग यूनिट्स बिकी थी. पुणे में हाउसिंग यूनिट्स के सेल्स को देखें तो 2023 के पहले छह महीने में कुल 37,760 यूनिट् बिकी है जबकि 2022 के पहले छह महीने में 30,030 यूनिट्स बिकी थी. 


ये भी पढ़ें 


30 जून तक 2.72 लाख करोड़ रुपये के 2,000 के नोट बैंकिंग सिस्टम में लौटे वापस, 84,000 करोड़ रुपये के नोट डिपॉजिट होना बाकी