Indian Railways: नई मांओं को रेलवे ने दी ये खास सुविधा, ट्रेन में लगाई गई 'बेबी बर्थ'
Baby Berth: बेबी बर्थ की इस सुविधा को सबसे पहले रेलवे के लखनऊ डिवीजन (Lucknow Division) ने शुरू की थी. इसमें ट्रेन के लोअर बर्थ में एक छोटी सी अतिरिक्त सीट लगाई जाती है.
Railways Train Baby Berth: भारतीय रेलवे (Indian Railway) में करोड़ों की संख्या में यात्री डेली ट्रैवल करते हैं. ऐसे में यात्रियों के लिए रेलवे हर दिन नए प्रयास करता है. इस करोड़ों नागरिकों में बड़ी संख्या में नवजात बच्चे भी ट्रेन से डेली ट्रैवल करते हैं. छोटे बच्चों को ट्रेन में लेकर चलने में माताओं को बड़ी परेशानी होती है, खासतौर पर उन्हें बर्थ पर सुलाने में.
ऐसे में इस परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे ने एक नई सुविधा नवजात बच्चों (New Born Baby) के लिए शुरू की है. बच्चों को साथ लेकर ट्रैवल करते वक्त माताओं को कोई परेशानी न हो इसलिए रेलवे ने ट्रेन में बेबी बर्थ लगाने (Baby Berth Facility in Train) का फैसला किया है. हालांकि इस सुविधा को अभी ट्रायल के तौर पर शुरू किया गया है.
न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक बेबी बर्थ की इस सुविधा को उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल में शुरू किया गया है. फिलहाल इस सुविधा को ट्रायल बेसिस पर शुरू किया गया बेबी बर्थ (Baby Berth) की सुविधा लोअर बर्थ (Lower Berth) में दी गई है. इससे मां को बच्चों को लेकर सोने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. अगर रेलवे की बेबी बर्थ की यह सुविधा सफल रहती है तो जल्द ही इसे बहुत सी ट्रेनों में अप्लाई किया जाएगा.
Delhi Division, Northern Railways introduces 'Baby Berth' on a trial basis in selected trains for facilitating mothers to comfortably sleep along with their infants. pic.twitter.com/0Jn6nExjgg
— ANI (@ANI) May 10, 2022
यहां सबसे पहले शुरू की गई थी बेबी बर्थ की सुविधा-
बता दें कि बेबी बर्थ की इस सुविधा को सबसे पहले रेलवे के लखनऊ डिवीजन (Lucknow Division) ने शुरू की थी. इसमें ट्रेन के लोअर बर्थ में एक छोटी सी अतिरिक्त सीट लगाई जाती है. इसके साथ ही बच्चों को एक्स्ट्रा सुरक्षा के लिए एक स्टॉपर (Stopper) भी लगाया गया है जिससे बच्चे सीट से बाहर न गिरे और वह सुरक्षित तरीके से आराम से सो सकें.
इस बर्थ से बच्चों को लेकर ट्रैवल करने वाली महिलाओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके साथ ही यह सीट फोल्डेबल है जिसे माएं जरूरत के अनुसार इस्तेमाल कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें-
Subsidy Expenses: कोरोना महामारी में मोदी सरकार ने खोला खजाना, सब्सिडी पर खर्च किए इतने रुपये
IRCTC Tour Package: क्रूज का लेना चाहते हैं मजा तो आईआरसीटीसी लाया है स्पेशल ऑफर, जानें डिटेल्स