Petrol-Diesel Rate in Delhi: देश मे पेट्रोल और डीज़ल महंगा होता जा रहा है.आज सोमवार को पेट्रोल 30 पैसे और डीज़ल 35 पैसे महंगा हो गया है, यह कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 99 रुपए 41 पैसे और डीज़ल 90 रुपए 77 पैसे तक पहुंच गया है. 


ग्राहकों ने सुनाई अपनी परेशानी की कहानी
एक हफ्ते से ज़्यादा हो गया है जब तेल की कीमतें बढ़ रही है और इस पर कोई रोकथाम नहीं है, आम जनता इस बढ़ती महंगाई से खासी परेशान है. पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने आए मनीष कहते है कि 'जिस तरह से रोज़ रोज़ पेट्रोल के दाम बढ़ रहे है उसको देखते हुए लगता है कि अब साईकल से ही चलना पड़ेगा, महंगाई इतनी बढ़ गई है कि घर चलाना बहुत मुश्किल हो रहा है'. फील्ड वर्क करने वाले नसीम कहते है कि 'इस वक़्त महगांई को देखते हुए हम दो लोग एक ही बाइक से आते जाते हैं, अपने दोस्त को उस के आफिस छोड़ते हुए अपने काम पर जाता हूं और वापस आते हुए उसे ले आता हूं, हम पेट्रोल का खर्चा आपस में बांट लेते है'.


तेल महंगा होने का असर सब तरफ संभव
तेल की कीमतों में इज़ाफ़ा हो रहा है जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर आ रहा है. डीज़ल की बढ़ रही कीमत खाने पीने की चीज़ों को महंगा कर देती है, सब्ज़िया- दूध सभी चीज़ों के दाम बढ़ जाते हैं जिस कारण आम आदमी चिंता में है. इस महंगाई पर रोकथाम कब होगी और इसपर संज्ञान कब लिया जाएगा यह देखना होगा क्योंकि अभी तक तो कोई उम्मीद एक आम आदमी को नज़र नहीं आ रही है. 


दिल्ली में आज पेट्रोल-डीजल के रेट
दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 30 पैसे और डीजल के दाम 35 पैसे बढ़ गए हैं, जिसके बाद राजधानी में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 99 रुपए 41 पैसे और एक लीटर डीजल की कीमत 90 रुपए 77 पैसे हो गई है. कल राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्रमश: 50 पैसे और 55 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी. 


ये भी पढ़ें


दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है, जानिए DMRC ने क्या जानकारी दी है


Fuel Price: पिछले 7 दिनों के अंदर आज 6ठीं बार बढ़े Petrol-Diesel के दाम, जानिए आज क्या हैं नई कीमतें