Delhi To London Bus: घुमक्कड़ों के लिए खुशखबरी, शुरू होने वाली है दिल्ली से लंदन के लिए बस सेवा
Delhi To London Bus: भारत-म्यांमार सीमा पर यातायात में सुधार के आसार देखे जाने के साथ ही अब दुनिया के सबसे लंबी रूट की बस सेवा के आयोजन पर भी विचार किया जा रहा है.
Delhi To London Bus: दुनियाभर में कई लोग घुमने के शौकीन होते हैं. बस से दुनिया का सफर करना एक अलग ही आनंद देता है. फिलहाल भारत भी अब देश में घुमक्कड़ों को एक अनोखा ट्रेवलिंग एक्सपीरियंस देने की तैयार में दिख रही है. दरअसल सीमा पर भारत-म्यांमार के रिश्ते सहज होने के साथ ही आवाजाही भी सरल होती दिख रही है. जिसके साथ ही अब देश की सबसे लंबी बस सेवा के शुरू किए जाने पर विचार किया जा रहा है. आज हम यहां दिल्ली से लंदन के लिए शुरू होने वाली बस सेवा के बारे में बात करने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह यात्रा तकरीबन 20 हजार किलोमीटर की होने वाली है.
15 लाख तक का खर्च
फिलहाल 20 हजार किलोमीटर की दूरी को तय करने के लिए करीब दो महीने से ज्यादा का समय लगेगा. जिस दौरान घुमक्कड़ी के शौकीन लोग कई देशों की यात्रा का लुत्फ ले पाएंगे. जानकारी के अनुसार इस बस सेवा का आनंद लेने के लिए 15 लाख तक का खर्च आएगा. फिलहाल यह अमाउंट आपको ज्यादा लग सकती है, लेकिन इसी 15 लाख में आपका बस के किराए से लेकर तमाम देशों में ठहरने की व्यवस्था से लेकर उनके वीजा का भी प्रबंध किया जाने वाला है.
18 देशों की यात्रा करने का मौका
वहीं यह बस सेवा शुरू होने के बाद यात्री तकरीबन 18 देशों की यात्रा भी कर सकेंगे, जो कि इस बस सेवा के रूट में आने वाले हैं. जिनमें भारत, म्यांमार, थाईलैंड, लाओस, चीन, किर्गिजस्तान ,उज्बेकिस्तान, कजाखस्तान, रूस, लातविया, लिथुआनिया, पोलैंड, चेक गणराज्य, जर्मनी, नीदरलैंड, बेल्जियम, फ्रांस और यूनाइटेड किंगडम को शामिल किया गया है.
पहले भी देश में थी लंबे रूट की बस सेवा
बता दें कि दिल्ली से लंदन के बीच हो रही बस सेवा की प्लानिंग देश की सबसे बड़ी और सबसे पहली बस सेवा नहीं है. आज से तकरीबन 72 साल पहले देश में कोलकाता से लंदन के बीच बस सेवा का संचालन किया जाता था. इस बस सेवा के एक सफर को पूरा करने में तकरीबन 45 दिनों का समय लगता था. यह बस सेवा आजादी के बाद भी जारी रही और साल 1973 में इसे बंद किया गया.
इसे भी पढ़ेंः
ABG Shipyard Fraud Case: एसबीआई ने मामला दर्ज कराने में देरी के आरोपों पर दिया ये जवाब, जानिए क्या कहा है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)