Delhivery IPO Launch: IPO के जरिये एक और यूनिकॉर्न ( Unicorn) कंपनी Delhivery स्टॉक एक्सचेंज ( Stock Exchanges) पर लिस्टिंग की तैयारी में है. साल 2019 में यूनिकॉर्न बनी लॉजिस्टिक्स ( Logistics) क्षेत्र से जुड़ी कंपनी Delhivery जल्द अपना आईपीओ ( Intial Public Offering) लेकर आएगी.सेबी (Securities and Exchange Board of India) ने Delhivery को आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है. Delhivery के आईपीओ का इश्यू साइज 7,460 करोड़ रुपये का होगा.

  


7,460 करोड़ रुपये का होगा आईपीओ!


Delhivery ने बीते साल आईपीओ लाने के लिये सेबी (Securities and Exchange Board of India) के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DHRP) दाखिल किया था. इस पब्लिक इश्यू में पांच हजार करोड़ रुपये (5,000 करोड़ रुपये) का प्राइमरी इश्यू शामिल होगा. इसके अलावा आईपीओ के जरिये Delhivery में इसके मौजूदा निवेशक कंपनी में 2,460 करोड़ रुपये में अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. 


निवेशक भी बेचेंगे अपनी हिस्सेदारी


कंपनी में प्रमुख शेयरधारकों में China Momentum Fund, carlyle, Softbank और Times Internet शामिल है. China Momentum Fund (Deli CMF) 400 करोड़ रुपये, Carlyle - 920 करोड़ रुपये, SoftBank - 750 करो़ड़ रुपये और Times Internet - 330 करोड़ रुपये में अपनी हस्सेदारी बेचेंगे. आईपीओ प्राइस के हिसाब से कंपनी को 42,000 करोड़ रुपये की वैल्युएशन मिलने की उम्मीद है. आईपीओ के जरिये जुटाई जाने वाली रकम में से कंपनी अपने आर्गेनिक ग्रोथ पर 2,500 करोड़ रुपये, अधिग्रहण और दूसरे रणनीतिक विकास पर 1,250 करोड़ रुपये खर्च करेगी. 


ये भी पढ़ें: 


Budget 2022: संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा, 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री


Paytm Share Price: लिस्टिंग के बाद पहली बार 1,000 रुपये के नीचे लुढ़का पेटीएम का शेयर, निवेशकों को 70,000 करोड़ का नुकसान