Deltatech Gaming IPO: डेल्टा कोर्प (Delta Corp) की गेमिंग कंपनी डेल्टाटेक (Deltatech ) आईपीओ लाने की तैयारी में है. डेल्टाटेक गेमिंग (Deltatech Gaming) ने आईपीओ (IPO) लाने के लिए शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी के पास ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है. डेल्टाटेक गेमिंग की आईपीओ (IPO) के जरिए 550 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. 


550 करोड़ का आईपीओ 
डेल्टाटेक गेमिंग (Deltatech Gaming) कैसिनो ऑपरेटर डेल्टा कोर्प (Delta Corp) की सब्सिडियरी कंपनी है. डेल्टाटेक गेमिंग ने 16 जून, 2022 को सेबी के पास आईपीओ लाने के लिए ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल किया है. इस आईपीओ ऑफर में 300 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू जारी किए जायेंगे वहीं 250 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल के जरिए शेयर्स बेचे जायेंगे. डेल्टाटेक गेमिंग Adda52 और Adda.games प्लेटफॉर्म के जरिए रियल मनी गेमिंग ऑफर करता है और वित्त वर्ष 2021-22 के आखिर तक उसके 55 लाख रजिस्टर्ड यूजर्स हैं. 


2017 में डेल्टा कोर्प  ने खरीदी कंपनी
आपको बता दें डेल्टाटेक गेमिंग (Deltatech Gaming) का नाम पहले गौससियान नेटवर्क (Gaussian Network) हुआ करता था जिसे डेल्टा कोर्प (Delta Corp) ने 2017 में 224 करोड़ रुपये में खरीदा था. आपको बता दें डेल्टा कोर्प बाजार की दिग्गज कैसिनो ऑपरेटर कंपनी है. जो ऑनलाइन गेमिंग, हॉस्पिटैलिटी, रियल एस्टेट सेक्टर में भी मौजूद है. 


डेल्टा कोर्प के शेयर का हाल
डेल्टा कोर्प का शेयर फिलहाल 171 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. बाजार में गिरावट का खामियाजा इसे भी भुगतना पड़ा है. डेल्टा कोर्प के शेयर का 52 हफ्ते का हाई 339 रुपये रुपये है तो लो 162.70 रुपये है. 


ये भी पढ़ें


Highest IPO Return: गुजरात बेस्ड इन 5 कंपनियों के IPO ने कर दिया कमाल, निवेशकों को किया मालामाल, जानें डिटेल्स


PhonePe IPO: पेमेंट कंपनी PhonePe कर रही आईपीओ लाने की तैयारी, Flipkart की है कंपनी में 87% हिस्सेदारी