Unsecured Loan: अनसिक्योर्ड लोन की डिमांड जैसे-जैसे डिमांड बढ़ रही है, वैसे-वैसे रिकवरी एजेंट की भी डिमांड बढ़ती जा रही है. पिछले 6 महीनों में इनकी डिमांड 30 परसेंट से अधिक बढ़ गई है. ET के साथ शेयर किए गए TeamLease की डेटा से इसका खुलासा हुआ है. इससे पता चलता है कि अनसिक्योर्ड लोन के वापस मिलने का डर गहराता जा रहा है., जिससे अस्थायी कर्मचारियों की डिमांड बढ़ रही है ताकि कस्टमर्स से लोन वापसी में इनकी मदद ली जा सके.
बैंकों में बढ़ रही है कलेक्शन एजेंटों की भर्ती
सेल्स, कस्टमर केयर और फील्ड ऑपरेशन जैसे एरिया में 85,000 से अधिक फ्रंटलाइन वर्कर्स को मैनेज करने वाली टीमलीज ने बैंक, गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं (NBFCs),क्रेडिट कार्ड फर्मों, माइक्रोफाइनेंस संस्थानों और फिनटेक कंपनियों के लिए 7,000 नए कलेक्शन एजेंटों की भर्ती कराई है. टीमलीज सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड कृष्णेंदु चटर्जी ने कहा, अनसिक्योर्ड लोन सेगमेंट में हमने जिस तरह की चुनौतियां देखी हैं, उसी का नतीजा है कि कलेक्शन एजेंट की डिमांड में 30 परसेंट से अधिक की वृद्धि हुई है.
ये भी पढ़ें:
विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बीच पीयूष गोयल बोले, FII नहीं, घरेलू निवेशक तय करेंगे भारत का भविष्य