Demat Account Closing: बैंक में पैसे जमा करने के लिए डीमैट खाते (Demat Account) की आवश्यकता पड़ती है. बिना बैंक अकाउंट के आप बैंक में पैसे जमा नहीं कर सकते हैं. ठीक उसी तरह शेयर मार्केट (Share Market) में भी पैसे लगाने के लिए आपको डीमैट खाते की जरूरत पड़ती है. यह वह अकाउंट (Demat Account Closing) होता है जहां आप अपने शेयरों को रखते हैं जिसे आपने खरीदा है. आजकल शेयर बाजार में पैसे लगाने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है. आंकड़ों के अनुसार डीमैट खाते की कुल संख्या देश में बढ़कर 11 करोड़ के पार चली गई है. ऐसे में सालाना बेसिस पर डीमैट खातों की संख्या में 31 फीसदी की बढ़त देखी गई है. मगर ध्यान देने वाली बात ये भी कि इसमें से कई ऐसे खाते भी हैं जो बेहद पुराने है और सालों से इस्तेमाल नहीं किए गए हैं. इस तरह के खाते एक्टिव नहीं होते हैं. ऐसे में इस तरह के अकाउंट को बंद करा देना चाहिए.
बिना यूज के डीमैट खाते को क्यों करना चाहिए बंद?
गौरतलब है कि डीमैट अकाउंट का अगर आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो उसे बंद कर देना एक अच्छा विकल्प है क्योंकि डीमैट खाते पर आपको हर साल एक एनुअल चार्ज देना पड़ता है. अगर आप इस खाते को यूज नहीं कर रहे हैं तो इसे बंद कर देने में आपको फायदा है. आइए जानते हैं कि डीमैट अकाउंट को बंद करने का प्रोसेस-
डीमैट अकाउंट कैसे किया जाए बंद
डीमैट अकाउंट को बंद का प्रोसेस ऑफलाइन ही होता है. इसके लिए आपको NSDL के DP (Depository Participants) ऑफिस में जाना होगा. इसके बाद यहां आपको अकाउंट से जुड़े कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट और फॉर्म जमा करना होगा. डीमैट अकाउंट क्लोजिंग फॉर्म आप वहीं से ले सकते हैं. इसके अलावा आप इसे डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट की वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद इसे फिल करके इसके ऑफिस में जमा कर सकते हैं. खाता बंद करते वक्त आपको DP ID और क्लाइंट आईडी देनी होगी. इसके साथ ही अपना नाम, पता आदि डिटेल्स फिल करना होगा. इसके साथ ही आपको यह भी बताना पड़ेगा कि आप अकाउंट को क्यों बंद कर रहे हैं. इसके साथ ही डीमैट खाते के क्लोजर रिक्वेस्ट फॉर्म को भी साइन करना अनिवार्य है. इसके बाद खाते में जमा पैसों को दूसरे खाते में ट्रांसफर करके उसकी जानकारी यहां फाइल करनी होगी.
कितने दिन में खाता हो जाएगा बंद
डीमैट खाता को बंद करने की रिक्वेस्ट करने के बाद आपका खाता कुल 10 दिन के भीतर बंद कर दिया जाएगा. ध्यान देने वाली बात ये है कि इस खाते को बंद करने में आपको किसी तरह का चार्ज नहीं देना होगा. वहीं अगर आपके खाते में कुछ पैसे बकाया है तो उस शुल्क को देने के बाद ही आप अकाउंट को बंद कर सकते हैं. इसके बिना खाते को क्लोज करने की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-