(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Demat Account Login: 30 तक निपटा लें ये काम, वरना डीमैट अकाउंट में नहीं कर सकेंगे लॉग-इन
Demat Account Holders के लिए 30 सितंबर, 2022 तक टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन इनेबल करना जरूरी कर दिया गया है. ऐसा न करनेवाले अपने अकाउंट में लॉग-इन नहीं कर पाएंगे.
Demat Account Login : सभी डीमैट अकाउंट (Demat Account) होल्डरों के लिए नए नियम लागू होने जा रहे हैं. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के एक सर्कुलर के मुताबिक डीमैट अकाउंट होल्डर्स के लिए 30 सितंबर, 2022 तक टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (Two-Factor Authentication) इनेबल करना जरूरी बताया गया है.
NSE ने सर्कुलर में क्या कहा
NSE ने अपने सर्कुलर में कहा है कि सदस्य अपने डीमैट अकाउंट में लॉग-इन करने के लिए ऑथेंटिकेशन फैक्टर्स में से एक के रूप में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं. जहां बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन संभव नहीं है, वहां सदस्य नॉलेज फैक्टर (पासवर्ड/पिन), पोजेशन फैक्टर (ओटीपी/सिक्योरिटी टोकन) और यूजर आईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Zerodha ने क्या कहा
ऑनलाइन स्टॉकब्रोकर Zerodha ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि, नए एक्सचेंज नियमों के अनुसार, 30 सितंबर 2022 से पहले अपने अकाउंट में TOTP 2Factor लॉगिन इनेबल करना अनिवार्य है. ऐसा न करने पर आप Kite (इसके इन-हाउस ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म) में लॉग इन नहीं कर पाएंगे.
क्या है TOTP
TOTP का मतलब टाइम-बेस्ड वन-टाइम पासवर्ड है. Zerodha का कहना है कि यह TOTP केवल एक छोटी अवधि के लिए वैलिड होगी – आमतौर पर 30 सेकंड. हर 30 सेकंड में इसे री-जनरेट किया जा सकेगा.
कैसे करें इनेबल
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार, बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल पासवर्ड/पिन या ओटीपी/सिक्योरिटी टोकन के साथ किया जाएगा. जहां बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन संभव नहीं है, वहां ओटीपी/सिक्योरिटी टोकन के साथ पासवर्ड/पिन का उपयोग करके डीमैट खातों में लॉगिन की अनुमति दी जाएगी.
Upstox के यूजर्स को ओटीपी और पिन डालना होगा. मोबाइल लॉगिन के मामले में ओटीपी या पिन के साथ बायोमेट्रिक्स का उपयोग किया जाएगा. Zerodha के अनुसार, TOTP प्राप्त करने के लिए एक व्यक्ति को अपने पीसी या मोबाइल फोन पर ये ऐप्स में आपको डाउनलोड करना होगा. वो ऐप्स गूगल ऑथेंटिकेटर, माइक्रोसॉफ्ट ऑथेंटिकेटर, Authy, Last Pass Authenticator, Bitwarden है.
ये भी पढ़ें-