Share Market में पैसा लगाने वाले हो जाएं सावधान! जल्द ये काम नहीं निपटाया तो फ्रीज हो सकता है आपका Demat अकाउंट
Demat Account: शेयर मार्केट इन्वेस्टर्स को 31 मार्च 2022 से पहले अपने Demat अकाउंट की केवाईसी (KYC) करानी होगी.
Share Market News: बीते कुछ सालों में भारत के लोगों का शेयर मार्केट की ओर तेजी से रुझान बढ़ा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक लोग बैंकों से अपना पैसा निकालकर ज्यादा रिटर्न के लिए शेयर मार्केट में अपना पैसा लगा रहे हैं. हर साल भारत में लाखों कि संख्या में लोग Demat अकाउंट खुलवा रहे हैं. बता दें कि शेयर मार्केट में निवेश या ट्रेडिंग करने के लिए आपके पास Demat अकाउंट होना जरूरी है. युवाओं के शेयर मार्केट की ओर तेजी से बढ़ते रुझान को देखते हुए डीमैट अकाउंट के लिए केवाईसी (KYC) को अनिवार्य कर दिया गया है. चिंता की बात ये है कि केवाईसी की डेडलाइन जल्द ही समाप्त होने वाली है. डेडलाइन के बाद बिना केवाईसी वाले अकाउंट बंद कर दिए जाएंगे.
ये है डेडलाइन की आखिरी तारीख
बीएसई ने इसको लेकर हाल ही में एक एडवाइजरी जारी की है, जिसके अनुसार डीमैट अकाउंट में केवाईसी कराने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 है. अगर इस तारीख तक केवाईसी नहीं की गई तो डीमैट अकाउंट फ्रीज कर दिया जाएगा, यानी आप अपने अकाउंट से कोई लेनदेन नहीं कर पाएंगे. इसलिए बेहतर होगा कि आप 31 मार्च 2022 से पहले केवाईसी पूरी करा लें.
यह भी पढ़ें: सरकार लाई शानदार योजना, मिलेंगे 36000 रुपये, ये लोग उठा सकते हैं इसका लाभ
क्या होती है केवाईसी?
बता दें कि नो योर कस्टमर (केवाईसी) के तहत ग्राहक को अपनी कुछ निजी जानकारियां देनी होती हैं, जिनमें आपका नाम, पैन नंबर, मोबाइल नंबर, पता, ईमेल आईडी और आधार नंबर शामिल होता है. बीएसई के अनुसार डीमैट अकाउंट की केवाईसी के लिए आपको 6 जानकारियां देनी होंगी. जिसमें आपका नाम, पैन, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अपनी इनकम की जानकारी देनी है. वहीं, जो इन्वेस्टर कस्टडियन सर्विसेज यूज कर रहे हैं, उनके लिए कस्टडियन के डिटेल्स प्रोवाइड करना जरूरी है. डेडलाइन तक ये जानकारियां अपडेट नहीं की गई तो एक्सचेंज उन ट्रेड अकाउंट को सस्पेंड कर देगा, साथ ही डिपॉजिटरी ऐसे अकाउंट से डेबिट पर भी रोक लगा देगा.
ऐसे अपडेट करें केवाईसी
डीमैट अकाउंट के केवाईसी अपडेशन के लिए निवेशक अपने स्टॉकब्रोकर से संपर्क कर सकते हैं. इन्वेस्टर्स को डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट के जरिए भी केवाईसी अपडेट कराने का विकल्प मिलता है. निवेश या ट्रेडिंग में किसी प्रकार का व्यवधान आए इससे पहले ही ये जरूरी काम निपटा लें.
यह भी पढ़ें: SBI, PNB, बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों के लिए बेहद जरूरी खबर, 1 फरवरी से इन बैंकों में बदलने जा रहे हैं ये नियम