Demat Account: घरेलू शेयर बाजार को देखें तो फिलहाल की गिरावट को छोड़कर ये निवेशकों को शानदार रिटर्न देने में कामयाब रहा है लिहाजा कई निवेशक शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं. हालांकि इसके लिए क्या प्रोसेस है, इसकी जानकारी से वो अगर ठीक से परिचित नहीं हैं तो स्टॉक मार्केट में इंवेस्ट करने में दिक्कत आएगी. SEBI का आदेश है कि सभी तरह के शेयर ट्रेडिंग के लिए फिजिकल या ऑनलाइन मोड से डीमैट खाता खुलवाना जरूरी है. यहां हम बता रहे हैं कि शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए जिस डीमैट अकाउंट की जरूरत है, उसे कैसे खोला जा सकता है.
कैसे खोलें Demat अकाउंट
यहां हम ऑनलाइन तरीके से डीमैट अकाउंट खोलने की प्रक्रिया के बारे में बता रहे हैं जिसको 18 साल से ऊपर की उम्र का कोई भी शख्स खोल सकता है. डिजिटल तरीके से
डीमैट या ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के लिए पहले फैसला कर लें कि आप किस कंपनी या ब्रोकरेज फर्म के जरिए ये खाता खोलना चाहते हैं.
किन डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरूरत
इसके लिए PAN, एक बैंक अकाउंट, आपका आइडेंटिटी कार्ड और एड्रेस प्रूफ का डॉक्यूमेंट आपको लगाना होगा.
कैसे खोलें डीमैट अकाउंट
पहले तय किए गए ब्रोकर की वेबसाइट पर जाएं और अकाउंट खोलने के लिए डिजिटल फॉर्म भरें. फॉर्म में आपको नाम, पता, परमानेंट अकाउंट नंबर और उस अकाउंट की डीटेल्स डालनी हैं जिन्हें ट्रेडिंग या डीमैट खाते से लिंक करना है. आपको यहीं पर अपने लिए सबसे सूटेबल प्लान को सेलेक्ट करने की भी जरूरत होगी.
डॉक्यूमेंट अपलोड से लेकर अन्य जानकारी
आधार, कैंसिल्ड चेक और पैन की स्कैन कॉपी यहां फॉर्म में अपलोड करने की जरूरत होती है और आपकी फोटो के साथ स्कैंड दस्तखत की भी जरूरत हो सकती है. एक बार जानकारी सबमिट की जाने के बाद स्कैंन्ड डॉक्यूमेंट और इन पर्सन वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपका डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खुल जाता है.
डीमैट खाते से जुड़ी खास बात
डीमैट खाते को जीरो अकाउंट बैलेंस के साथ भी खोला जा सकता है और इसमें मिनिमम बैलेंस डालने की कोई आवश्यकता नहीं है.
ये भी पढ़ें
IPO News: जानिए क्यों रहने वाला है IPO बाजार गुलजार, सेबी ने आखिर ऐसा कौन सा फैसला सुना दिया?