Stock Market Trading: शेयर बाजार में गिरावट का उठाना चाहते हैं फायदा तो खुलवाना होगा डीमैट अकाउंट, जानें तरीका
घरेलू शेयर बाजार में लगभग हरेक दिन गिरावट का दौर चल रहा है और ऐसे में कई शानदार शेयर भी निचले रेट पर मिल रहे हैं. लेकिन क्या आपके पास डीमैट खाता है? अगर नहीं तो यहां जानिए कैसे खुलेगा ये खाता.
Demat Account: आजकल शेयर बाजार में भारी गिरावट का दौर चल रहा है और शेयर बाजार लगातार निचले दायरे में ही बना हुआ है. ऐसे में कई हैवीवेट्स शेयर ऐसे हैं जो आपको बेहद निचले रेट पर मिल रहे हैं. शेयर बाजार में निवेश करने के लिए डीमैट अकाउंट होना जरूरी है और अगर आपको नहीं पता है कि इसे कैसे खोला जाता है तो यहां पर आपका सारी जानकारी मिलेगी.
Demat अकाउंट खोलने का क्या है तरीका
ऑनलाइन तरीके से डीमैट अकाउंट 18 साल से ऊपर की उम्र का कोई भी शख्स खोल सकता है. डिजिटल तरीके से डीमैट या ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के लिए पहले फैसला कर लें कि आप किस कंपनी या ब्रोकरेज फर्म के जरिए ये खाता खोलना चाहते हैं. डीमैट अकाउंट ऑनलाइन या फिजिकल मोड में खोला जा सकता है. डीमैट अकाउंट के लिए आप ब्रोकरेज कंपनी या स्टॉक ब्रोकिंग फर्म में अकाउंट खुलवा सकते हैं.
किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
इसके लिए PAN, एक बैंक अकाउंट, आपका आइडेंटिटी कार्ड और एड्रेस प्रूफ का डॉक्यूमेंट आपको लगाना होगा.
ऑनलाइन डीमैट अकाउंट खोलने की प्रक्रिया है यहां
पहले तय किए गए ब्रोकर की वेबसाइट पर जाएं और अकाउंट खोलने के लिए डिजिटल फॉर्म भरें. फॉर्म में आपको नाम, पता, परमानेंट अकाउंट नंबर और उस अकाउंट की डीटेल्स डालनी हैं जिन्हें ट्रेडिंग या डीमैट खाते से लिंक करना है. आपको यहीं पर अपने लिए सबसे सूटेबल प्लान को सेलेक्ट करने की भी जरूरत होगी.
ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के लिए जरूरी बात
आधार, कैंसिल्ड चेक और पैन की स्कैन कॉपी यहां फॉर्म में अपलोड करने की जरूरत होती है और आपकी फोटो के साथ स्कैंड सिग्नेचर की भी जरूरत हो सकती है. एक बार जानकारी सबमिट की जाने के बाद स्कैंन्ड डॉक्यूमेंट और इन पर्सन वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपका डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खुल जाता है.
सेबी का आदेश क्या है
SEBI का आदेश है कि सभी तरह के शेयर ट्रेडिंग के लिए फिजिकल या ऑनलाइन मोड से डीमैट खाता खुलवाना जरूरी है. शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए डीमैट अकाउंट की जरूरत होती है और इसे कैसे खोला जा सकता है आप यहां जान सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Ratan Tata: रतन टाटा डी.लिट की मानद उपाधि से सम्मानित हुए, राज्यपाल कोश्यारी ने बताया 'महान इंसान'