Demat Account: डीमैट खाता खोलने से जुड़ी जानकारी यहां लें, आपके लिए हैं काम की
Demat Account Opening: अगर आप डीमैट खाता खोलना चाहते हैं तो आपको कुछ बेसिक जानकारी के विषय में पता होना चाहिए जो आपको यहां मिल सकती है.
Demat Account: शेयर बाजार में निवेश के लिए सबसे पहले आपको डीमैट अकाउंट खुलवाना जरूरी है. कई बार इसके लिए लोगों को जानकारी नहीं मिल पाती है और इसके लिए उन्हें परेशानी उठानी पड़ सकती है. डीमैच अकाउंट ऑनलाइन या फिजिकल मोड में खोला जा सकता है. डीमैट अकाउंट के लिए आप ब्रोकरेज कंपनी या स्टॉक ब्रोकिंग फर्म में अकाउंट खुलवा सकते हैं.
क्या है सेबी का आदेश
SEBI का आदेश है कि सभी तरह के शेयर ट्रेडिंग के लिए फिजिकल या ऑनलाइन मोड से डीमैट खाता खुलवाना जरूरी है. शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए डीमैट अकाउंट की जरूरत होती है और इसे कैसे खोला जा सकता है आप यहां जान सकते हैं.
कैसे खोला जा सकता है Demat अकाउंट
ऑनलाइन तरीके से डीमैट अकाउंट 18 साल से ऊपर की उम्र का कोई भी शख्स खोल सकता है. डिजिटल तरीके से डीमैट या ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के लिए पहले फैसला कर लें कि आप किस कंपनी या ब्रोकरेज फर्म के जरिए ये खाता खोलना चाहते हैं.
डीमैट अकाउंट कैसे खोला जाता है-ये यहां जानें
पहले तय किए गए ब्रोकर की वेबसाइट पर जाएं और अकाउंट खोलने के लिए डिजिटल फॉर्म भरें. फॉर्म में आपको नाम, पता, परमानेंट अकाउंट नंबर और उस अकाउंट की डीटेल्स डालनी हैं जिन्हें ट्रेडिंग या डीमैट खाते से लिंक करना है. आपको यहीं पर अपने लिए सबसे सूटेबल प्लान को सेलेक्ट करने की भी जरूरत होगी.
इस काम के बिना नहीं खुलेगा ट्रेडिंग अकाउंट
आधार, कैंसिल्ड चेक और पैन की स्कैन कॉपी यहां फॉर्म में अपलोड करने की जरूरत होती है और आपकी फोटो के साथ स्कैंड सिग्नेचर की भी जरूरत हो सकती है. एक बार जानकारी सबमिट की जाने के बाद स्कैंन्ड डॉक्यूमेंट और इन पर्सन वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपका डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खुल जाता है.
इन डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरूरत
इसके लिए PAN, एक बैंक अकाउंट, आपका आइडेंटिटी कार्ड और एड्रेस प्रूफ का डॉक्यूमेंट आपको लगाना होगा.
ये भी पढ़ें
Gold Silver Price Today: सोने के बढ़े दाम और गहने खरीदना हुआ महंगा, चांदी की कीमत भी जानें
Fitch ने भारत के GDP के ग्रोथ अनुमान को घटाकर 8.5 फीसदी किया, जानें क्या है बड़ा कारण