Two-Factor Authentication for Demat Account: बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने डीमैट अकाउंट होल्डर्स को बड़ी राहत दी है. एक सर्कुलर जारी कर जानकारी दी है कि डीमैट खाते पर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (Two-Factor Authentication) को फिलहाल लागू नहीं किया जा रहा है. अभी SEBI इस मामले पर नए नियमों को बनाने के बाद इसे 1 अप्रैल 2023 से लागू करेगा.
ध्यान देने वाली बात ये है कि 14 जून 2022 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने करोड़ो डीमैट अकाउंट होल्डर्स के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया था. इस नोटिफिकेशन में कहा गया था कि सभी डीमैट खाताधारकों को 30 सितंबर 2022 तक अपने खाते का टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन इनेबल करना होगा. ऐसा न करने की स्थिति में खाताधारक अपने खाते में लॉगिन नहीं कर पाएंगे, लेकिन अब SEBI ने इसकी समय सीमा को बढ़ा दिया है.
क्या है डीमैट अकाउंट?
अगर आप स्टॉक एक्सचेंज (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तो आपके पास डीमैट खाता जरूरी होना चाहिए. इसके बिना आप शेयर खरीद नहीं सकते हैं. इसके साथ ही अगर आप म्यूचुअल फंड (Mutual Fund),बॉन्ड (Bond) आदि निवेश ऑप्शन में पैसे डिजिटली रूप से लगाना चाहते हैं तो आपको डीमैट खाते की आवश्यकता पड़ेगी.
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन क्या है?
डीमैट खाते में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के बारे में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) ने जून में एक सर्कुलर जारी कर दिया था. अब इसके मेंबर्स को अपने डीमैट अकाउंट में लॉगिन करने के लिए एक ऑथेंटिकेशन फैक्टर के तौर पर बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन का उपयोग करना है. वहीं दूसरा ऑथेंटिकेशन नॉलेज फैक्टर हो सकता है.
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन क्यों है जरूरी?
बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन (Biometric Authentication) में फिंगरप्रिंट स्कैनिंग, चेहरे की पहचान या आवाज की पहचान का उपयोग किया जाता है. नॉलेज फैक्टर में पासवर्ड, पिन या कोई पजेशन फैक्टर शामिल किया जा सकता है. इसकी जानकारी सिर्फ यूजर को होती है. क्लाइंट्स को SMS और ई-मेल दोनों के जरिए ओटीपी मिल जाएगा.
आपको बता दें कि पिछले कुछ वक्त से साइबर अपराध के मामलों में बहुत तेजी से बढ़त हुई है. ऐसे में अपने डीमैट खाताधारकों को साइबर अपराध से सुरक्षित रखने के लिए NSE ने टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को लागू करने की कोशिश कर रहा है. इससे कोई भी साइबर अपराधी आपके खाते में लॉगिन नहीं कर पाएंगा क्योंकि इसमें दोगुनी सुरक्षा होती है. इस टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को बहुत से डीमैट अकाउंट होल्डर्स फिलहाल इस्तेमाल कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Indian Railway: रेलवे कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिली बड़ी खुशखबरी! 78 दिनों की सैलरी के बराबर मिलेगा बोनस
CRED ने अपने ग्राहकों के लिए शुरू की नई सुविधा! 'Scan & Pay' के जरिए आप कर पाएंगे UPI पेमेंट