Demat Accounts Opening: देश में शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने वालों की संख्या में अच्छा खासा इजाफा हो रहा है और ये इस बात से पता लग रहा है कि डीमैट अकाउंट की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. साल 2023 में मई में सबसे अधिक डीमैट खाते खोले गए हैं और इसका आंकड़ा 2.1 मिलियन यानी 20 लाख 10 हजार डीमैट खातों पर आ गया है जो कि शेयर बाजार के लिए अच्छा संकेत है.
मई 2023 देश में 20 लाख 10 हजार डीमैट खातों के साथ इस साल का अभी तक का सबसे ज्यादा डीमैट खातों वाला महीना बन गया है. ये आंकड़ा पूरे तीन महीनों बाद आया है और इसके जरिए उम्मीद बनी है कि इस पूरे साल में डीमैट अकाउंट्स की संख्या अच्छी खासी रहेगी.
डीमैट खातों के और आंकड़े जानें
मई में डीमैट खाते 118.16 मिलियन पर आ गए हैं और ये इसके पिछले महीने की तुलना में 1.8 फीसदी बढ़त को दिखाता है. वहीं अगर इसकी तुलना इसके पिछले साल के समान महीने से की जाए तो ये 25 फीसदी की शानदार ग्रोथ को दिखा रहा है. हालांकि अप्रैल 2023 में देश में डीमैट खातों के खुलने की दर में कमी देखी गई थी और ये इस लिहाज से सुस्त महीना साबित हुआ था. ये दिसंबर 2020 के बाद से सबसे कम डीमैट खाते खुलने वाला महीना रहा. एनएसडीएल, सीडीएसएल के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2023 में देश में केवल 16 लाख डीमैट खाते ही खुल पाए थे.
क्यों बढ़ रही है देश में डीमैट खातों की संख्या
वित्तीय जानकारों का कहना है कि देश में डीमैट खातों की संख्या में इजाफे के पीछे कारण है कि भारतीय शेयर बाजार में रिटेल निवेशकों की भागीदारी बढ़ रही है. पिछले दो महीनों में शेयर बाजार में मिले अच्छे रिटर्न के आधार पर निवेशकों के सेंटीमेंट में सुधार हुआ है और ज्यादा से ज्यादा रिटेल पार्टिसिपेशन का इसमें हिस्सा देखकर और भी इंवेस्टर प्रेरित हो रहे हैं. ऐतिहासिक आंकड़ा भी इस बात को दिखाता है कि आईपीओ बाजार और सेंकेंडरी मार्केट में जैसा प्रदर्शन रहता है उसका सीधा संबंध डीमैट खातों की ओपनिंग से भी होता है.
बाजार के आंकड़े देखें
घरेलू शेयर बाजार का प्रदर्शन देखें तो भारतीय बाजार ने अप्रैल 2023 में ग्लोबल बाजार को 4 फीसदी से आउटपरफॉर्म किया है यानी ग्लोबल मार्केट्स से 4 फीसदी का ज्यादा रिटर्न दिया है. वहीं मई 2023 में ये रिटर्न 3 फीसदी ज्यादा रहा है. एनालिस्ट्स का मानना है कि भारत के केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ब्याज दरों पर स्थिर रुख रहने के कारण शेयर बाजारों में तेजी जारी रहेगी और इसका स्टॉक मार्केट पर अच्छा असर देखा जाएगा. इसी अनुमान के आधार पर ज्यादा से ज्यादा निवेश करने के लिए निवेशक डीमैट खातों को खुलवा रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Vegetable Price Rise: बेमौसम बारिश की मार से आसमान पर पहुंचे टमाटर और अदरक के दाम, दोगुनी हुई कीमतें