नोटबंदी का फायदा अब दिख रहा है: वित्त राज्य मंत्री
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने कहा , ‘जो धन घरों में बेकार पड़ा था और उसका कोई इस्तेमाल नहीं था , वह बैंकों में आ गया. इस धन का उपयोग अब देश हित में हो रहा है.
मुंबईः केंद्र सरकार ने आज कहा कि नोटबंदी का फायदा अब दिख रहा है क्योंकि जो पैसा घरों में 'यूं ही ' रखा था , उसका उपयोग उत्पादक कार्यों में हो रहा है. बीएसई के एक कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने कहा , ‘जो धन घरों में बेकार पड़ा था और उसका कोई इस्तेमाल नहीं था , वह बैंकों में आ गया. इस धन का उपयोग अब देश हित में हो रहा है. ’ खो गया है आधार कार्डः ऐसे घर बैठे-बैठे कर सकते हैं हासिल
उन्होंने कहा कि नोटबंदी के शुरूआती दिनों में लोगों को परेशानी हुई और सरकार को भी आलोचना झेलनी पड़ी. मंत्री ने जोर देकर कहा कि लेकिन नोटबदी विफल नहीं हुई. शुक्ला ने दावा किया कि ‘काला धन’ अब ‘जन धन’ बन गया है. विदेशी मुद्रा भंडार 87.95 करोड़ डॉलर बढ़कर 413 अरब डॉलर हुआ
उन्होंने कहा , ' देश का आर्थिक परिदृश्य बेहतर है और निवेशकों के लिये अच्छी धारणा सृजित कर रही है. वैश्विक रेटिंग एजेंसियों ने भरोसा जताया है. दाल , सब्जी और खाद्य तेल के दाम भी अपेक्षाकृत कम हैं.' ब्रिटेन की अदालत ने माल्या से कहा: भारतीय बैंकों को लागत चुकाओ
हालांकि कभी नोटबंदी की पुरजोर हिमायत करने वाले नीतीश कुमार ने इसे कुछ दिन पहले ही नाकाम कदम बताया. हालांकि, इसकी विफलता के लिए बैंकों को जिम्मेदार ठहराया. नीतीश ने कहा, 'मैं नोटबंदी का समर्थक था लेकिन इससे फायदा कितने लोगों को पहुंचा? कुछ लोग अपना पैसा एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करने में कामयाब रहे.
इससे पहले भारत ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) को 27 अप्रैल को जानकारी दी थी कि माल व सेवा कर (जीएसटी) के लागू करने और नोटबंदी से देश के 18 लाख नए लोग आयकर के दायरे में आए हैं. विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव ए गीतेश शर्मा ने ईसीओएसओसी फोरम के एक कार्यक्रम में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारत फिलहाल अनेक सुधारों का कार्यान्वयन कर रहा है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर 2016 को 500 और 1000 रुपये के नोटों को चलन से हटाने की घोषणा की थी.