Denise Coates: सैलरी आते ही हम यह हिसाब लगाने बैठ जाते हैं कि किस चीज पर कितना खर्च करना है, लेकिन फिर भी मंथ एंड तक मुश्किल से ही कुछ बचा पाते हैं. लेकिन, आज हम आपको जिस महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, उन्हें इतनी अधिक सैलरी मिलती है कि आप सोच भी नहीं सकते, यहां डेनिस कोट्स की बात हो रही, जिसे ब्रिटेन की सबसे अमीर महिला का खिताब मिला हुआ है. डेनिस बेट365 की सीईओ हैं, जो ब्रिटेन की एक ऑनलाइन बेटिंग कंपनी है. 


आपको जानकर हैरानी होगी कि डेनिस कोट्स ने पिछले साल बेट365 ग्रुप (Bet365) से 158 मिलियन पाउंड कमाए. इसका खुलासा कुछ नए डॉक्यूमेंट्स में किया गया. इस 158 मिलियन पाउंड में 94.6 मिलियन पाउंड कंपनी से मिली उनकी सैलरी है, जबकि बाकी का लगभग 63.8 मिलियन पाउंड उन्हें कंपनी के बड़े शेयरों से मिला है. इसी के साथ 57 साल की डेनिस ब्रिटेन में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाली महिला की अपनी पॉजिशन पर मजबूती से बनी हुई हैं. 


आज कंपनी में काम करते हैं हजारों वर्कर्स


डेनिस ने आज से 25 साल पहले बेट365 के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया था. आज के समय में इस कंपनी में काम करने वालों की संख्या 8,600 है, जबकि इसके कस्टमर्स की संख्या ने 90 मिलियन के आंकड़े को पार कर लिया है. यह कंपनी इंग्लैंड के स्ट्रोक-ऑन-ट्रेंट के  सबसे बड़े एम्प्लॉयर्स में से भी एक है. कंपनी में डेनिस की 58 परसेंट हिस्सेदारी है और वह कंपनी की चीफ एक्जीक्यूटिव भी हैं.


डोनेशन देने के मामले में भी हैं आगे


डेनिस ने अपने पिता पीटर से कंपनी की देखरेख की जिम्मेदारी साल 2000 में ली और देखते ही देखते उन्होंने ऑनलाइन बेटिंग की टॉप कंपनियों में लाकर इसे खड़ा कर दिया. इसके बाद से डेनिस व पीटर और बेट365 से जुड़ी अन्य कंपनियों से हजारों की तादात में लोगों को रोजगार मिल रहा है. बीते साल ब्रिटेन की लेबर पार्टी के कीर स्टारमर के चुनावी अभियान के लिए पीटर कोट्स ने 25,000 पाउंड का डोनेशन किया. 


टैक्स देने में भी हैं नंबर वन


दूसरे अरबपति बिजमैन के विपरीत डेनिस को कंपनी को हो रहे फायदे की अदायगी मोटी सैलरी के रूप में की जाती है. इसी के साथ वह अपने देश में सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वालों की भी लिस्ट में शामिल हैं. पिछले साल उन्होंने टैक्स के रूप में सरकार को 364 मिलियन पाउंड का भुगतान किया. हालांकि, ब्रिटेन की इस मशहूर शख्सियत को अक्सर जुए से होने वाले नुकसानों के लिए भी जिम्मेदार ठहराया जाता है इसलिए डेनिस सुर्खियों में बनी रहती हैं. इस फैमिली बिजनेस में डेनिस के भाई जॉन भी शामिल हैं.  


ये भी पढ़ाई:


New IPO List: मालामाल बनने का आ गया मौका! खुले 6 कंपनियों के IPO, पैसा लगाने से पहले जान लें ये बातें