Stock Market Closing On 6th October 2022: दशहरा की छुट्टी के बाद भारतीय शेयर बाजार के लिए गुरुवार को दिन तेजी भरा रहा. सुबह से बाजार में निवेशकों की खरीदारी देखी गई. सेंसेक्स एक वक्त 500 तो निफ्टी 150 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. लेकिन बाजार बंद होने के पहले बिकवाली के चलते बाजार ने अपनी बढ़त गंवा दी. फिर सभी सेंसेक्स निफ्टी तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहा है.  मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 156 अंकों की तेजी के साथ 58,22 पर बंद हुआ है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 57 अंकों की तेजी के साथ 17,331अंकों पर क्लोज हुआ है.


सेक्टर का हाल
आज के ट्रेडिंग सेशन में फार्मा, एफएमसीजी सेक्टर को छोड़ सभी सेक्टर के शेयरों में तेजी रही. बैंकिंग आईटी, ऑटो, मेटल्स, मीडिया, एनर्जी जैसे सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखी गई.  स्मॉल कैप और मिड कैप के शेयरों में भी खरीदारी के चलते तेजी रही.  निफ्टी के 50 शेयरों में केवल 26 शेयर तेजी के साथ तो 23 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.  सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 शेयरों में खरीदारी रही जबकि 13 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.



चढ़ने वाले शेयर
जिन शेयरों में आज तेजी रही उन पर नजर डालें तो टाटा स्टील 2.27 फीसदी, लार्सन 2.10 फीसदी, एचसीएल टेक 2.01 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.98 फीसदी, इंफोसिस 1.76 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.65 फीसदी, सन फार्मा 1.25 फीसदी, विप्रो 1.13 फीसदी, आईटीसी 1.11 फीसदी, एसबीआई 0.85 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. 



गिरने वाले शेयर
जिन शेयरों में मुनाफावसूली रही उनपर नजर डालें तो भारती एयरटेल 2.53 फीसदी, एचयूएल 2.08 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.52 फीसदी, एचडीएफसी 1.41 फीसदी, बजाज फाइनैंस 1.18 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.08 फीसदी, पावर ग्रिड 1.06 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.35 फीसदी की  गिरावट के साथ बंद हुआ है. 


ये भी पढ़ें


PAN Card: पैन कार्ड रखने वालों ने ये काम किया तो होगी जेल या लगेगा 10 हजार का जुर्माना- जानें क्या है नियम


सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, अक्टूबर-दिसंबर के लिए जनरल प्रोविडेंट फंड की दरों का एलान-जानें कितना रहेगा