Deutsche Bank Layoffs: अमेरिका में शुरू हुए बैंकिंग संकट के बाद से ही विश्व भर के बैंकों में अनिश्चितता का माहौल बन गया है. अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) के डूबने के बाद सिग्नेचर बैंक (Signature Bank) और स्विट्जरलैंड के क्रेडिट सुइस बैंक (Credit Suisse Bank) में भी मुश्किल के बादल छा गए थे. इसके बाद जर्मनी के सबसे बड़े बैंक ड्यूश बैंक (Deutsche Bank) की आर्थिक हालात को लेकर भी चिंता जताई जाने लगी, लेकिन बैंक ने पहली तिमाही में अपेक्षा से अधिक लाभ प्राप्त किया है. इसके बाद भी ड्यूश बैंक ने अपने खर्च में कटौती करने के लिए 800 कर्मचारियों की छंटनी का प्लान बनाया है.
छंटनी पर सीईओ ने कहीं यह बात
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार जर्मनी के सबसे बड़े बैंक जब अच्छे रिजल्ट्स प्राप्त किए हैं जब बैंकों को अमेरिका और स्विट्जरलैंड में बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. ड्यूश बैंक ने कर्मचारियों की छंटनी ( Deutsche Bank Layoffs) का प्लान इसलिए बनाया है ताकी वह इस माहौल में अपने खर्च में कटौती कर सके. छंटनी पर किए गए सवाल पर ड्यूश बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिश्चियन स्विंग ने कहा हम छंटनी के फैसले को और तेजी से लागू करेंगे और यह फैसला इस समय की जरूरत है.
खर्च में कटौती पर है फोकस
सीईओ क्रिश्चियन स्विंग ने कहा कि इस छंटनी के जरिए बैंक 500 मिलियन यूरो के खर्च को बचाने में सफल होगी. छंटनी के अलावा कंपनी और भी अलग-अलग तरीकों से खर्च में कटौती की प्लानिंग कर रही है. बिजनेस टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक बैंक में पहली तिमाही के अंत तक कुल 86,712 लोगों का वर्कफोर्स है.
उम्मीद से बेहतर रहा बैंक का प्रदर्शन
ड्यूश बैंक के प्रदर्शन की बात की जाए तो यह लगातार 11वीं तिमाही में प्रॉफिट में रहा है. ऐसे में इस समय बैंकिंग सेक्टर में यह प्रदर्शन बहुत अच्छा माना जा रहा है. खत्म हुई पहली तिमाही में शेयरधारकों को कुल 1.158 बिलियन यूरो का लाभ हुआ है. यह लाभ अपेक्षा की तुलना में बहुत बेहतर है. वहीं पिछले साल इस दौरान बैंक के शेयर धारकों को कुल 1.060 बिलियन यूरो का लाभ मिला था.
बैंक के बेहतर प्रदर्शन के बाद सीईओ ने अपने कर्मचारियों मेमो जारी करके कहा कि हमने यह रिजल्ट्स कड़ी मेहनत के बाद प्राप्त किया है. गौरतलब है कि जहां बैंक के प्रॉफिट में इजाफा हुआ है वहीं दूसरी ओर इसके इन्वेस्टमेंट बैंकिंग रेवेन्यू में कुल 19 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने इस तिमाही के रिजल्ट को 'मिला जुला' करार दिया है.
ये भी पढ़ें-
अब गोदरेज बेचेगी कामसूत्र और पार्क एवेन्यू परफ्यूम, इतने हजार करोड़ में होने वाली है डील!