Layoffs: ड्यूश बैंक करेगा 3500 एंप्लाइज की छंटनी, जानिए किन टीमों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर
Layoffs 2024: जर्मनी के सबसे बड़े बैंकों में से एक ड्यूश बैंक के कर्मचारियों पर छंटनी की मार पड़ने वाली है. बैंक ने हाल ही में इसकी जानकारी दी है.
![Layoffs: ड्यूश बैंक करेगा 3500 एंप्लाइज की छंटनी, जानिए किन टीमों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर Deutsche Bank to layoff 3500 employees know which team will be affected most know details Layoffs: ड्यूश बैंक करेगा 3500 एंप्लाइज की छंटनी, जानिए किन टीमों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/03/ad4bf3c09ef32013430933554349a41c1706940095723279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Deutsche Bank Layoffs 2024: जर्मनी के सबसे बड़े बैंकों में से एक ड्यूश बैंक (Deutsche Bank Layffs) ने बड़े पैमाने पर छंटनी का ऐलान किया है. बैंक ने 1 फरवरी को मामले पर जानकारी देते हुए कहा है कि अगले एक साल के भीतर विश्व भर में 3,500 कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी, जिसके जरिए बैंक 2.5 बिलियन यूरो यानी 2.70 बिलियन डॉलर की बचत कर पाएगा.
इन विभागों पर पड़ेगी छंटनी की मार
CNBC TV18 में छपी रिपोर्ट के मुताबिक बैंक ने कहा कि छंटनी का सबसे ज्यादा असर उन विभागों पर पड़ेगा, जिनका सीधा ग्राहकों से लेनदेन नहीं है. इसके लिए बैंक ने अपने मार्केटिंग नेटवर्क और कंप्यूटर सिस्टम और सॉफ्टवेयर को अपडेट करके लागत में कमी की तैयारी शुरू कर दी है. ड्यूश बैंक के प्रदर्शन की बात की जाए तो लगातार चार साल से बैंक प्रॉफिट में है. पिछले साल बैंक ने कुल 4.2 बिलियन यूरो यानी 4.5 बिलियन डॉलर का लाभ कमाया है, जो पिछले साल की तुलना में 16 फीसदी कम है. ऐस में बैंक ने अपने प्रॉफिट मार्जिन को बढ़ाने के लिए छंटनी का फैसला किया है.
बैंक की सबसे ज्यादा कमाई ग्लोबल ब्याज दरों में वृद्धि के कारण हुई है. बैंक के सालाना नतीजों पर बात करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी Christian Sewing ने कहा कि इस मुश्किल दौर में बैंक अपना बिजनेस बढ़ाने में सफल रहा है. ऐसे में हमने सिद्ध किया है कि हम विपरीत परिस्थितियों में भी अच्छा बिजनेस कर सकते हैं.
इन दिग्गज कंपनियों ने भी किया छंटनी का ऐलान
ड्यूश बैंक के अलावा कई दिग्गज टेक कंपनियों ने भी 2024 में छंटनी का ऐलान किया है. उनमें माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft), अमेजन (Amazon), गूगल (Google) जैसी कई कंपनियों के नाम शामिल हैं. टेक कंपनी सेल्सफोर्स (Salesforce) ने भी अपने 1 फीसदी कर्मचारी यानी 700 लोगों को नौकरी से निकालने की बात कही है.
ये भी पढ़ें-
Zomato के सीईओ दीपिंदर गोयल ने दिल्ली में खरीदी दो जमीन, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)