डीजीसीए 11 एयरबेस प्लेन को भरने नहीं देगी उड़ान, इंडिगो के 8, गो एयर के 3 प्लेन शामिल
यूरोपियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी (ईएएसए) के प्रतिबंध तुरंत प्रभाव से लागू होंगे और इंडिगो के 8 एयरप्लेन, 3 गो एयरलाइन के प्लेन हैं जिनपर उड़ान से प्रतिबंध लगाए गए हैं.
नई दिल्लीः विमानन नियामक डीजीसीए ने एक खास श्रृंखला के प्रैट एण्ड व्हिटनी इंजन वाले 11 ए320 नियो विमानों की उड़ानों पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है. इन इंजनों में उड़ान के दौरान फेल होने की कुछ घटनायें सामने आईं हैं. इन11 विमानों में से आठ का संचालन इंडिगो और तीन का संचालन गोएयर करतीं हैं.
विमानन नियामक ने यह फैसला इंडिगो के ए320 नियो विमान का आसमान में इंजन फेल हो जाने की घटना के कुछ ही घंटे में लिया है. इस विमान को इंजन फेल होने के कारण अहमदाबाद हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा.
विमान संचालन में सुरक्षा का हवाला देते हुये डीजीसीए ने कहा कि ईएसएन450 से अधिक क्षमता वाले प्रैट एण्ड व्हिटनी1100 इंजन युक्त ए320 नियो विमानों की उड़ान पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी गई है.
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा है, ‘‘ इंडिगो और गो एयर दोनों से कहा गया है कि वह इन इंजनों को नहीं लगायें. ये इंजन उनके पास स्टॉक में अतिरिक्त संख्या में उपलब्ध हैं.’’ नियामक ने कहा है कि वह इस मुद्दे पर सभी संबंद्ध पक्षों के साथ संपर्क में रहेगा और जब यूरोपीय नियामक ईएएसए और प्रैट एण्ड व्हिटनी इस मुद्दे का समाधान करेंगे वह भी स्थिति की समीक्षा करेगा.
इससे पहले नागरिक उड्डयन सचिव आर एन चौबे ने आज दिन में कहा कि इस संबंध में आज उचित फैसला लिया जायेगा.
क्या होगा इसका असर डीजीसीए ने 11 एयरबस प्लेन को उड़ान भरने की अनुमति न देने का फैसला लिया है. इसमें से 8 एयरप्लेन इंडिगो के हैं और 3 गो एयरलाइन के प्लेन हैं. इनकी उड़ानों को तुरंत प्रभाव से रोकने का फैसला डीजीसीए ने लिया है. इससे साफ तौर पर उड़ानों के संचालन पर असर देखा जाएगा.
हाल के कुछ दिनों में ए320नियो हवाई विमानों के टेक ऑफ में दिक्कत और इन फ्लाइट शट डाउन (आईएफएसडी) के मामले बढ़ने के चलते यूरोपियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी ने इमरजेंसी उड़ान योग्यता के लिए कुछ गाइडलाइंस जारी की थीं. 9 फरवरी 2018 को ये निर्देश जारी किए गए थे और इनके तहत अब यूरोपियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी ने विमानों के लिए निम्न ऑपरेशनल प्रतिबंध जारी किए हैं.
1. 3 फ्लाइट साइकिल में 2 प्रभावित इंजन के साथ यात्रा करने वाले एयरप्लेन्स को आगे से उड़ान भरने की अनुमत न दी जाए.
2. ETOPs ऑपरेशन्स के लिए अगर विमान में एक इंजिन प्रभावित है तो उसे भी उड़ान भरने की मंजूरी नहीं है.
यूरोपियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी (ईएएसए) के प्रतिबंध तुरंत प्रभाव से लागू होंगे और इंडिगो के 8 एयरप्लेन इंडिगो 3 गो एयरलाइन के प्लेन हैं जिनपर उड़ान से प्रतिबंध लगाए गए हैं.