हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खबर! DGCA ने लिया बड़ा फैसला; अब फ्लाइट की टिकट बुक कराने के बाद तुरंत फोन पर आएगा ये मैसेज
DGCA New Directives: DGCA के नए निर्देश के मुताबिक अब फ्लाइट की टिकट बुक कराने के तुरंत बाद यात्रियों को उनके अधिकारों की जानकारी SMS या WhatsApp के जरिए मिलेगी.

DGCA New Directives: हवाई यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने सोमवार को सभी एयरलाइनों यात्रियों से जुड़े कुछ दिशा-निर्देश दिए हैं. इसके मुताबिक, अब जब भी आप किसी एयरलाइन की टिकट बुक करेंगे तो SMS या WhatsApp के जरिए आपको अपने अधिकारों और सुविधाओं की पूरी जानकारी दी जाएगी.
इसलिए DGCA ने उठाया यह कदम
DGCA के निर्देश के मुताबिक, सभी एयरलाइंस को यह सुनिश्चित करना होगा कि टिकट बुकिंग के तुरंत बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध यात्री चार्टर का ऑनलाइन लिंक एसएमएस या व्हाट्सएप जरिए भेजना होगा. इस लिंक में यात्रियों के अधिकारों से लेकर नियमों और शिकायत निवारण से संबंधित सभी जानकारियां होंगी.
DGCA ने यह भी बताया है कि यात्रियों के अधिकारों से संबंधित इस जानकारी का जिक्र एयरलाइन की वेबसाइट और टिकट पर भी प्रमुखता से होनी चाहिए. इससे हवाई सफर करने वाले यात्रियों को फ्लाइट में देरी या कैंसिलेशन की स्थिति में रिफंड के लिए क्या करने होंगे, बैगेज से संबंधित नियमों की डिटेल जानकारी होगी, साथ ही अन्य कई अहम बातों का भी जिक्र होगा.
बता दें कि DGCA का यह नया निर्देश डेविड वार्नर, हर्षा भोगले जैसे कई बड़े सेलेब्रिटीज के साथ-साथ आम जनता द्वारा एयरलाइंस मिसमैनेजमेंट की घटनाओं की रिपोर्ट के बाद आया.
यात्रियों को होगा बड़ा फायदा
DGCA के लिए इस फैसले से यात्रियों को बड़ा फायदा होगा क्योंकि वे कई बार फ्लाइट में देरी या कैंसिल होने, बैगेज खोने या डैमेज होने, बोर्डिंग डिनायल जैसी कई समस्याओं का सामना करते हैं. इन परस्थितियों में कई बार यात्रियों को पता ही नहीं होता है कि उन्हें करना क्या है. अब DGCA के लिए फैसले के बाद उन्हें पता होगा कि इन हालातों में कैसे काम लेना है. इसी के साथ वे अपनी शिकायतों का भी समाधान करा सकेंगे.
ये भी पढ़ें:
4 महीने बाद लौटी शेयर मार्केट की रौनक, 900 उछला सेंसेक्स; लगी 4.63 लाख करोड़ रुपये की बंपर लॉटरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
