Air India Penalty: सिविएल एविएशन मंत्रालय की ओर से एयर इंडिया पर बड़ी पेनल्टी लगाई है. डीजीसीए ने एयर इंडिया पर उड़ानों में सुरक्षा नियमों के उल्लंघन मामले में 1.10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. एयर इंडिया की फ्लाइट्स में लगातार आ रहे सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के मामलों पर डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने एयरलाइन पर ये कड़ा कदम उठा लिया है.
एयर इंडिया पर एनफोर्समेंट एक्शन भी शुरू हुआ
एयर इंडिया द्वारा लंबी दूरी के महत्वपूर्ण रूट्स पर उड़ाई जा रही फ्लाइट्स में सुरक्षा उल्लंघन के आरोपों पर डीजीसीए ने प्रवर्तन कार्रवाई यानी एनफोर्समेंट एक्शन भी शुरू किया है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय यानी डीजीसीए ने फिलहाल एयरलाइन पर लगी पेनल्टी की डिटेल्स और उस खास घटना का खुलासा नहीं किया है जिसके लिए जुर्माना लगाया गया है. हालांकि एयर इंडिया की फ्लाइट्स में हाल में कई अनियमितता की घटनाएं सामने आई हैं और इसी के चलते सुरक्षा नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए इस पर 1.10 करोड़ रुपये का भारी जुर्माना लगाया गया है.
बीते महीनों में एयर इंडिया से जुड़े कुछ मामले सामने आए
हाल के कुछ महीनों में एयर इंडिया से जुड़े कई मामले सामने आए और इनमें वेजिटेरियन यात्री को नॉन-वेज खाना परोसने से लेकर हवाई जहाज की छत से पानी टपकने जैसे मामले भी शामिल हैं. एयरप्लेन की छत से पानी टपकने का मामला तो एयर इंडिया बोइंग बी 787 ड्रीमलाइन का है जिसका वीडियो जमकर वायरल हुआ था.
इंडिगो पर भी हाल में लगा है जुर्माना
हाल ही में, इंडिगो पर 1.20 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया था क्योंकि उसकी एक फ्लाइट के पैसेंजर सड़क पर आकर खाना खाने लगे थे. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि यह स्वीकार नहीं किया जा सकता है.
पीटीआई के मुताबिक एयर इंडिया पर जुर्माने का कारण ये रहा
डीजीसीए ने एक हफ्ते में दूसरी बार एयर इंडिया पर जुर्माना लगाया है. बुधवार को जारी बयान के मुताबिक, रेगुलेटर को एयरलाइन के एक पूर्व कर्मचारी से शिकायत मिली थी कि एयरलाइन ने आपातकालीन ऑक्सीजन आपूर्ति की अनिवार्य व्यवस्था के बिना अमेरिका के लिए बोइंग 777 विमान का परिचालन किया. डीजीसीए ने रिपोर्ट मिलने के बाद विस्तृत जांच की. इसमें कुछ लंबी दूरी के महत्वपूर्ण मार्गों पर एयर इंडिया द्वारा संचालित उड़ानों में सुरक्षा उल्लंघन का आरोप लगाया गया था.
डीजीसीए ने कहा कि जांच में प्रथम दृष्टया एयरलाइन द्वारा नॉन-कंप्लाइंस का पता चलता है. इसके बाद एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. बयान में कहा गया, "डीजीसीए ने कार्रवाई करने से पहले भेजे गए कारण बताओ नोटिस पर एयरलाइन की प्रतिक्रिया का विश्लेषण किया."
सुरक्षा रिपोर्ट एयर इंडिया द्वारा संचालित पट्टे पर दिए गए बोइंग 777 विमानों से संबंधित है. डीजीसीए ने बयान में कहा, "चूंकि पट्टे पर लिए गए विमानों का परिचालन नियामक/ओईएम प्रदर्शन सीमाओं के अनुरूप नहीं था, इसलिए डीजीसीए ने प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए एयर इंडिया पर 1.10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है."
बी777 कमांडर के रूप में काम करने वाले चालक ने 29 अक्टूबर, 2023 को आपातकालीन ऑक्सीजन आपूर्ति की आवश्यक प्रणाली नहीं ले जाने के लिए एयरलाइन के बारे में शिकायत की. उस समय सूत्रों ने कहा था कि शिकायत यह थी कि एयर इंडिया पट्टे पर लिए गए बी777 विमानों के साथ उड़ानें संचालित कर रही है, जिसमें रासायनिक रूप से उत्पन्न ऑक्सीजन प्रणाली होती है जो लगभग 12 मिनट तक चलती है, और इसलिए इसका उपयोग एयरलाइन की सैन फ्रांसिस्को से आने-जाने वाली सीधी उड़ानों के लिए नहीं किया जाना चाहिए.
एयर इंडिया का क्या है कहना
जुर्माने पर एयर इंडिया की ओर से फिलहाल कोई बयान नहीं आया है और कोई ट्वीट भी नहीं आया है.
ये भी पढ़ें